इंदौर से शारजाह के लिए शुरू हुई सीधी उड़ान, सिंधिया ने इंदौरियों को दी इंटरनेशनल सौगात

ADVERTISEMENT

Indore, International flight, Mp News, Madhya Pradesh, Indore News
Indore, International flight, Mp News, Madhya Pradesh, Indore News
social share
google news

MP News: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्यप्रदेश के इंदौर से शारजाह के बीच सीधी विमान सेवा का गुरुवार को उद्घाटन किया. इसके साथ ही मध्यप्रदेश में एक और अंतर्राष्ट्रीय हवाई सेवा की शुरुआत हुई है. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसकी जानकारी ट्वीट के जरिए दी. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसे व्यवसाय और सांस्कृतिक दृष्टि से अहम कदम बताया. इस मौके पर सिंधिया ने कहा कि  2013-14 में इंदौर देश के सिर्फ 6 शहरों के साथ जुड़ा हुआ था और आज इंदौर 24 शहरों से जुड़ चुका है. हम आगे भी इस संख्या को और बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं. शारजाह के लिए पहली सीधी फ्लाइट में जाने के लिए यात्रियों में भी काफी उत्साह देखा गया.

इंदौर से दुबई के लिए सबसे पहले अंतर्राष्ट्रीय हवाई सेवा की शुरूआत की गई थी. अब शारजाह के लिए यह दूसरी अंतर्राष्ट्रीय हवाई सेवा की शुरूआत की गई है. यह फ्लाइट एयर इंडिया एक्सप्रेस ने शुरू की है. हालांकि इससे पहले भी इंदौर से दुबई के लिए फ्लाइट चलती थी, जो कि कोरोना काल के दौरान बंद हो गई थी. अब दोबारा इसकी शुरुआत हुई है, जिसका ऐलान कुछ दिनों पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में किया था. 

ये भी पढ़ें: इंदौर बावड़ी हादसा: CM शिवराज सिंह के खिलाफ हुई नारेबाजी, MLA आकाश विजयवर्गीय को वापस लौटाया

ADVERTISEMENT

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने की शुरुआत
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट किया कि आज, देवी अहिल्याबाई की नगरी, इंदौर और शारजाह के बीच सीधी विमान सेवा का उद्घाटन किया. इस उड़ान से मध्यप्रदेश को एक नई अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलेगी, मध्य पूर्व एशिया से व्यवसायिक एवं सांस्कृतिक संबंध मजबूत होंगे तथा रोजगार और समृद्धि के नए द्वार खुलेंगे. सिंधिया ने लिखा कि इस समारोह में जनरल वीके सिंह और अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति रही.

किराए में जमीन आसमान का अंतर
इंदौर से शारजाह के बीच शुरू हुई एयर इंडिया की उड़ान के आने-जाने के किराये में तीन गुने से भी अधिक का अंतर है. इंदौर से शारजाह का किराया 34,168 रुपये है, जबकि शारजाह से इंदौर का किराया 10,396 रुपये है. यह तब है जब उड़ानों के आने-जाने में लगने वाला समय, सुविधा आदि सब एक जेैसा ही है. ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन की माने तो इंदौर से फ्लाइट को ज्यादा रिस्पांस मिल रहा है, इसलिए किराया ज्यादा है. आने वाले समय में हो सकता है इसका किराया कम होगा.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: इंदौर बावड़ी हादसा: CM शिवराज सिंह के खिलाफ हुई नारेबाजी, MLA आकाश विजयवर्गीय को वापस लौटाया

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT