पन्ना: विकास यात्रा के दौरान कलेक्टर ने की भाजपा सरकार की तारीफ, कांग्रेस ने बताया ‘बीजेपी एजेंट’!

दीपक शर्मा

ADVERTISEMENT

panna news mp news Collector Dr. Govind Singh mp congress
panna news mp news Collector Dr. Govind Singh mp congress
social share
google news

MP NEWS: मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा बीजेपी और उनकी सरकार की तारीफ करने के चक्कर में विवादों में आ गए हैं. बीती रात विकास यात्रा के दौरान कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार की तारीफ में भाषण देना शुरू कर दिया. पन्ना कलेक्टर के इस भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. उसके बाद से कांग्रेस के नेता पन्ना कलेक्टर पर तीखे जुबानी तीर चला रहे हैं और उन पर बीजेपी एजेंट के रूप में काम करने के आरोप लगा रहे हैं.

पन्ना कलेक्टर इससे पूर्व भी खुलेआम भाजपा सरकार के पक्ष में काम करने को लेकर विवादों में रह चुके हैं.पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने कहा कि ‘भारतीय जनता पार्टी की सरकार को केंद्र और मध्यप्रदेश में 25 साल और बने रहने की जरूरत है’.  पन्ना जिले के अमानगंज नगर पंचायत में उन्होंने विकास यात्रा के कार्यक्रम में यह भाषण जनता के बीच दिया. अब कांग्रेस पार्टी पन्ना कलेक्टर के इस भाषण की निंदा कर रही है.

कांग्रेस का कहना है कि पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने पद की गरिमा गिराई है. वे भाजपा के एजेंट की तरह काम कर रहे हैं. पन्ना में पीसीसी मेंबर श्रीकांत दीक्षित ने कलेक्टर के इस बयान की निंदा की और उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए राज्यपाल को पत्र लिखने की बात कही है.

ADVERTISEMENT

बीजेपी के पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने भी माना, ‘छिंदवाड़ा कांग्रेस का गढ़ है, कोई बच्चों का खेल नहीं’

नेता प्रतिपक्ष ने कलेक्टर को दी सबक सिखाने की चेतावनी
मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविदं सिंह ने पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ‘पन्ना का कलेक्टर खुलेआम बीजेपी के फेवर में काम कर रहे हैं. वे पूर्व में भी ऐसा कर चुके हैं और हाईकोर्ट ने उनके खिलाफ कार्रवाई के भी निर्देश दिए थे. लेकिन ऐसे कलेक्टर को बीजेपी संरक्षण दे रही है. पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा जैसे अधिकारियों को कांग्रेस की सरकार आने पर सबक सिखाया जाएगा. कलेक्टर के पद की गरिमा और संविधान के खिलाफ संजय कुमार मिश्रा काम कर रहे हैं. प्रदेश सरकार को तो ऐसे कलेक्टर को तत्काल निलंबित कर जांच बैठाना चाहिए. लेकिन वो लोग ऐसा नहीं करेंगे. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने पर संजय कुमार मिश्रा जैसे अधिकारियों को ठोस सबक सिखाया जाएगा’.

ADVERTISEMENT

हैसियत पता करना हो तो लड़ लें हमारें खिलाफ चुनाव- डॉ. गोविंद सिंह
डॉ. गोविंद सिंह ने यह भी कहा कि ‘संजय कुमार मिश्रा को यदि राजनीति करनी है तो पद से इस्तीफा देकर हमारे खिलाफ चुनाव लड़ लें तो उनको अपनी हैसियत पता लग जाएगी’. कांग्रेस वर्किंग कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता सौरभ गौतम ने भी कहा है कि ‘उनको अगर भाजपा का स्टार प्रचारक बनना है, तो पन्ना के पवई विधानसभा सीट जो सामान्य है, वहां से चुनाव लड़ लें इसके बाद प्रचार करें. एक अधिकारी होने के नाते उन्हें यह शोभा नहीं देता’.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT