CM मोहन यादव के काफिले में अचानक घुसा ऑटो कार से टकराया और हो गया बड़ा हादसा!

पंकज शर्मा

ADVERTISEMENT

accident
accident
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

मुख्यमंत्री मोहन यादव के काफिले के वाहन से एक ऑटो टकरा गया

point

ऑटो में सवार तीन लोग घायल हो गए, घायलों को भेजा गया अस्पताल

MP News: मध्य प्रदेश में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है. लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. आम आदमी के साथ ही बारिश अब मुख्यमंत्री मोहन यादव के लिए भी परेशानी का सबब बनने लगी है. बारिश के कारण हेलीकॉप्टर से न होकर सीएम मोहन का काफिला गाड़ियों से निकला. जो कि राजगढ़ में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में ऑटो में सवार तीन लोग घायल हो गए. यह हादसा उस समय हुआ जब सीएम मोहन भोपाल से शाजापुर जाने के लिए कार से निकले थे.

डॉक्टर मोहन यादव शाजापुर जाने के लिए भोपाल से कार से निकले थे. उनके काफिले में पीछे चल रहा एक वाहन राजगढ़ जिले के सारंगपुर में हाईवे पर एक ऑटो से टकरा गया. इस टक्कर के कारण ऑटो में सवार परिवार घायल हो गया. घटना की जानकारी लगते ही सीएम का काफिला कुछ देर रोका गया. जिसके बाद सीएम मोहन यादव द्वारा घटना की जानकारी ली गई.

ऑटो में सवार परिवार घायल

ऑटो में सवार घायलों का इलाज सारंगपुर सिविल अस्पताल में किया जा रहा है. घायलों में 13 वर्षीय बच्चें को गंभीर चोट की आशंका जताई गई है. बाकी परिवार के सदस्यों को मामूली चोटें आई हैं. 

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

अस्पताल पहुंचे मंत्री टेटवाल

घटना की जानकारी लगते ही मौके पर आनन फानन में  कलेक्टर महिप किशोर तेजस्वी और एसपी आदित्य मिश्रा सारंगपुर अस्पताल पहुंचे. इसके साथ ही राज्य मंत्री गौतम टेटवाल भी घायलों को देखने अस्पताल पहुंचे. मंत्री टेटवाल ने घायलों से मुलाकात कर हालचाल जाना. आपको बता दें हादसे में ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है. जिसको सुधरवाने की बात बीजेपी नेताओं द्वारा की गई है. 

ये भी पढें: राम मंदिर के लिए महंत ने दिए थे 1 करोड़, श्याम बाबा और साध्वी के बीच वसीयत को लेकर छिड़ी जंग, कौन होगा उत्तराधिकारी?

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT