सड़क में घायलाें को देख SP ने रोक दी कार, फर्स्ट एड बॉक्स मंगाकर खुद लगाने लगे मरहम, Video हो गया वायरल

पंकज शर्मा

ADVERTISEMENT

rajgarh_news
rajgarh_news
social share
google news

MP News: पुलिस का नाम सुनते ही लोगों के मन में सख्त और तल्ख तेवर दिखाने वाले अफसरों की तस्वीर सामने आ जाती है. ऐसा बहुत कम ही होता है कि सख्त तेवर के पीछे का पुलिस का मानवीय चेहरा आगे आ पाता हो, लेकिन ऐसी ही एक तस्वीर राजगढ़ जिले से सामने आई है.

यहां के एसपी आदित्य मिश्रा ने सड़क किनारे जब तीन घायल लोगों को देखा तो तुरंत अपनी गाड़ी रोकी और खुद उतर कर उनसे हालचाल पूछा. इतना ही नहीं जब उन्होंने देखा कि घायल के सिर से खून बह रहा है. तो अपनी गाड़ी से फर्स्ट एड बॉक्स मंगवा कर खुद उनकी मरम पट्टी करने लग गए. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

दरअसल राजगढ़ एसपी सोमवार को राजगढ़ स्थित अपने कार्यालय से ब्यावरा की तरफ रहे थे. इसी दौरान उन्हें खुरी गांव के पास तीन लोग सड़क पर घायल अवस्था में बैठे हुए दिखाई दिए. उनकी बाइक भी पास में ही खड़ी थी. बता दें कि एसपी ने ना सिर्फ उनका फर्स्ट एड कि.या बल्कि वहां से गुजर रही एक एंबुलेंस को रोककर तुरंत घायलों को अस्पताल भी पहुंचाया. एसपी का यह वीडियो अब वायरल हो रहा है और लोग उनकी इस मानवीयता दिखाने वाले काम की तारीफ कर रहे हैं.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

देखें पूरा वीडियो

 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT