रतलाम: इंडस्ट्रियल एरिया में भीषण आग से दो प्लास्टिक फैक्ट्रियां जलकर हुई राख
ADVERTISEMENT
Ratlam News: रतलाम के ओधोगिक क्षेत्र में शुक्रवार देर रात भीषण आग लग गई. जिसकी चपेट में आकर दो बड़ी प्लास्टिक फैक्ट्रियां जलकर राख हो गईं. जिला प्रशासन ने बताया कि इस आगजनी में करीब एक करोड़ रुपए का सामान जल गया है. आग को देर रात 5 घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका.
आगजनी के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो सका है. बताया जा रहा है कि आगजनी की वजह शॉर्टसर्किट हो सकती है. रतलाम कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने बताया रतलाम इंडस्ट्रियल एरिया के डोसी गांव के समीप पटेल प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है । इसके कुछ ही देर में समीप स्थित सुमायला प्लास्टिक फैक्ट्री तक भी आग पहुंच गई. आग की चपेट में आने से फैक्ट्री में रखी एक कार भी जल गई. आग लगने की सूचना मिलते ही नगर निगम के फायर विभाग की कई गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए मौके पर पहुंची। आग इतनी भीषण थी कि रतलाम सहित जावरा, नामली, पिपलोदा, ताल , धमनोद से भी फायर विभाग की दमकलों को बुलाना पड़ा।
कलेकटर और एसपी ने खड़े होकर आग बुझाने किए इंतजाम
ADVERTISEMENT
भीषण आग की सूचना पर रतलाम कलेक्टर और एसपी खुद मौके पर पहुंच गए और आग बुझाने के लिए इंतजाम करने लगे. 5 घण्टे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग से दोनों फैक्ट्रियां जलकर राख हो गयी। आग बुझाने के लिए जेसीबी की मदद लेकर फैक्ट्रियों के टीन शेड ओर पक्की दीवारों को भी तोड़ा गया। आगजनी की घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं होने की जानकारी प्रशासन ने दी है.कलेक्टर बोले वे आगजनी की जांच कराएंगे और जिला उद्योग विभाग से इंडस्ट्रियल एरिया में सेफ्टी उपकरणों और आगजनी से निपटने के इंतजामों को लेकर भी निरीक्षण कराएंगे.
ADVERTISEMENT