स्वास्थ्य कर्मचारीयों की गुहार, खून से लिखा खत, बोले- मामा जी अपना संकल्प पूरा करो

ADVERTISEMENT

Request of health workers, letter written with blood, said - Uncle fulfill your resolution
Request of health workers, letter written with blood, said - Uncle fulfill your resolution
social share
google news

Ratlam News: चुनावी साल में हड़तालों का दौर लगातार जारी है. स्वास्थ्य विभाग में अलग-अलग संगठन लगातार हड़ताल कर रहे हैं. राजधानी भोपाल में साल की शुरूआत से ही लगातार हड़तालों का दौर जारी है. पहले अतिथि शिक्षकों की हड़ताल तो अब रतलाम में स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल सरकार के लिए सर दर्द बनती जा रही है. संविदा स्वास्थ्य कर्मचारीयो ने पिछले 10 दिनो से अपना धरना दे रखा है. जिनका हाल चाल जानने के लिए अब तक कोई प्रशासनिक अधिकारी तक नही आया है.

स्वास्थ्य कर्मचारी आए दिन अनोखे अंदाज में अपना विरोध प्रदर्शन दर्ज करा रहे हैं. आज भी संविदा कर्मचारियों ने अपने खून से शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा, ‘पत्र में लिखा – मामा जी अपना संकल्प पूरा करो.’ कर्मचारियों की माने तो वे जब तक हड़ताल पर रहेगें जब तक की उनकी मांगे पूरी नहीं की जाती है.

15 साल से नहीं हुआ वेतन में बदलाव
पिछली बार 15 दिसम्बर से 03 जनवरी तक भी इन लोगो द्वारा आंदोलन किया गया था. तब सरकार ने कहा था कि हमे थोड़ा समय दो.  लेकिन जब सरकार ने इन पर ध्यान नही दिया तो ये फिर से आंदोलन पर उतर आए हैं. कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें लगभग 15 साल से एक ही तनख्वाह मिल रही है. कोई बढ़ोतरी नही हुई है. काम परमानेंट व्यक्तियों के बराबर ही कर रहे हैं, फिर भी सरकार इनकी ओर ध्यान नहीं दे रही है. इसी कारण इन्हें आंदोलन करना पड़ रहा है.

ADVERTISEMENT

OPD बंद होने से मरीज परेशान
इन सब के कारण 35 डिलीवरी केंद्र , 201 उप स्वास्थ्य केंद्र , इन सभी पर जांच बन्द है. साथ ही राष्ट्रीय टीकाकरण योजना भी बंद है. डेली रिपोर्ट में जो नेशनल पोर्टल पर की जाती है जैसे IHIP तथा HwC व NCD सभी पोर्टल पर Entry फिलहाल बंद है. मरीजो को opd बन्द होने के कारण वार्डबॉय / स्वीपर गोली दवाई दे रहे हैं. मरीज हाल फिलहाल अगर देखा जाए तो भगवान भरोसे ही इलाज ले पा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: दिग्विजय सिंह पर टिप्पणी का मामला, सिंधिया समेत उनके समर्थक 2 मंत्रियों के खिलाफ परिवाद दायर

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT