mptak
Search Icon

Sehore: लंपी वायरस के कहर के बीच बड़ी लापरवाही, धारा-144 लागू होने के बाद भी लगा दिया पशु मेला

नवेद जाफरी

ADVERTISEMENT

sehore, sehore news, mp news, mp news update, mp breaking news
sehore, sehore news, mp news, mp news update, mp breaking news
social share
google news

Sehore News: सीहोर जिले में लंपी वायरस को देखते हुये आगामी आदेश तक पशु परिवहन पर प्रतिबंध लगा दिया गया था, लेकिन जिले भर में आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. आदेश जारी होने के बाद भी जिले की तहसील आष्टा में पशु मेला आयोजित किया गया. समें बड़ी संख्या में पशु एक साथ नजर आए, पशुओं का क्रय विक्रय किया गया,

जानकारी के मुताबिक सीहोर जिले की तहसील आष्टा में प्रशासन की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है, यहां प्रतिबंध के बाद भी पशु मेला आयोजित किया गया, 13 जुलाई को लंपी वायरस के 19 संक्रमित पशु मिलने पर संक्रमण को रोकने के लिए कलेक्टर प्रवीण सिंह ने जिले में 144 के प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किये गए थे.  

आदेश की खुले आम उड़ाई जा रही धज्जियां
सीहोर जिले में पशु मेंला, पशु हाट बाजार, पशुओं के क्रय विक्रय,जिले की सीमा क्षेत्रों में पशुओं के परिवहन, सार्वजनिक स्थानों पर एकत्रित करना प्रतिबंध किया गया, लेकिन इसके बावजूद भी जिले के आष्टा में पशु मेला आयोजित किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में पशु एकत्रित नजर आए और क्रय विक्रय किया गया,

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

कलेक्टर बाेले- कार्रवाई की जाएगी
आष्टा एसडीएम आनंद सिंह राजावत ने कहा कि 13 जुलाई को पशु मेला प्रतिबंधित करने का आदेश हुआ है, इससे पहले के बाजार लगने के बाद सूचना प्राप्त हुई थी. सभी को मौखिक समझाइश दी गई थी, आज मामला संज्ञान में आया है मैंने नगरपालिका अमला और पशु विभाग को सूचित किया है. सभी को समझाएं पशु मेला जो लंपी वायरस के चलते प्रतिबंधित किया गया है. कलेक्टर का जो आदेश है उसका पालन किया जाए.  वही मामले को लेकर कलेक्टर प्रवीण सिंह ने आजतक को फोन पर बताया कि मामला संज्ञान में आया है, जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: BJP की अंतर्कलह नहीं हो रही खत्म. पूर्व विधायक ममता मीना ने जिला पंचायत अध्यक्ष को दी ये धमकी

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT