मध्य प्रदेश में यहां अजब परंपरा, नवजात बच्चों को गोबर पर लिटा देते हैं, जानें क्यों?

नवेद जाफरी

ADVERTISEMENT

Strange tradition in Sehore Madhya Pradesh, govardhan pooja sehore, Diwali 2023, MP News, Sehore, Madhya Pradesh
Strange tradition in Sehore Madhya Pradesh, govardhan pooja sehore, Diwali 2023, MP News, Sehore, Madhya Pradesh
social share
google news

Diwali 2023: त्यौहारों के मौके पर मध्य प्रदेश में अलग-अलग परंपराएं निभाई जाती हैं. एमपी के सीहोर (Sehore) में गोवर्धन पूजा (Govardhan Pooja) के मौके पर अजीबो गरीब परंपरा देखने को मिली. सालों पुरानी इस परंपरा के मुताबिक नवजात बच्चों को गोबर के ऊपर लेटाने से बीमारियां दूर रहती हैं, इसीलिए बच्चों को गोबर के ऊपर लेटाया जाता है.

सीहोर जिले में गोर्वधन पूजा का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है. दीपावली के दूसरे दिन गोवर्धन की पूजा की जाती है. यादव समाज के लोग इस पर्व को अलग परंपरा और रीति-रिवाजों के साथ मनाते हैं. इस दिन यादव समाज के लोग गोवर्धन पर्व मनाते हैं.

Strange tradition in Sehore Madhya Pradesh, govardhan pooja sehore, Diwali 2023, MP News, Sehore, Madhya Pradesh

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: अजब-गजब परंपरा, उज्जैन में मनोकामना पूरी करने के लिए जमीन पर लेटते हैं लोग, उन्हें रौंदती हैं गायें

बच्चे स्वस्थ रहें इसलिए गोवर्धन पर लेटाते हैं

दीपावली के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा की जाती है, लेकिन इस बार ग्रहण के चलते ये पर्व एक दिन लेट मनाया गया. सीहोर जिले में मंगलवार को यादव समाज के लोग इकट्ठा हुए. यादव समाज के लोगों ने गोवर्धन की पूजा-अर्चना करने के बाद छोटे बच्चों को गोवर्धन पर बैठाया-लिटाया और बच्चों के स्वास्थ्य की कामना की. इस अनोखी परंपरा के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: एशिया की सबसे बड़ी कुबेर प्रतिमा MP के विदिशा में, धनतेरस को होती है पूजा-अर्चना

सालों से चली आ रही प्राचीन परंपरा

कार्तिक महीने की प्रतिपदा के दिन गोवर्धन पूजा का पर्व मनाया जाता है. इस दिन गाय के गोबर से गोवर्धन बनाते हैं और उसकी पूजा की जाती है. यादव समाज के संरक्षक घनश्याम यादव ने बताया कि ये प्राचीन परंपरा सालों से इसी तरह चली आ रही है. ऐसी मान्यता है कि बच्चों को गोवर्धन पर लेटाने से बच्चे स्वस्थ रहते हैं. इसलिए बच्चों को गोर्वधन पर स्पर्श कराया जाता है.

Strange tradition in Sehore Madhya Pradesh, govardhan pooja sehore, Diwali 2023, MP News, Sehore, Madhya Pradesh

 

उज्जैन की अनोखी परंपरा

इससे पहले उज्जैन जिले में अजीब गरीब परंपरा देखने को मिली थी. उज्जैन के बड़नगर के भिदावद गांव में सभी लोग चौक पर इकट्ठे होते हैं. लोग सड़क पर लेट जाते हैं और गायों को छोड़ दिया जाता है. गाय उनके ऊपर चलती जाती हैं और लोगों को रौंदती जाती हैं. ये परंपरा वर्षों पुरानी है और सालों से इसी तरह निभाई जा रही है.

ये भी पढ़ें: केपी सिंह की गढ़ी के सामने से गुजर रहा था BJP प्रत्याशी का काफिला, तभी हो गया बवाल

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT