कुंभराज स्टेशन की 60 साल पुरानी बिल्डिंग अचानक गिरने लगी, मचा हड़कंप; जान बचाकर भागे लोग!

विकास दीक्षित

ADVERTISEMENT

गुना में 60 साल पुरानी स्टेशन की बिल्डिंग अचानक टूटकर अलग हुई.
Kumbhraj_station
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

बीच में से टूट गई रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग, बाल बाल बच्चे यात्री

point

कुम्भराज रेलवे स्टेशन पर देखने को मिला अजीबो-गरीब नजारा

point

अचानक टूट कर अलग हो गई स्टेशन की बिल्डिंग, स्टेशन पर मच गया हड़कंप

Guna Kumbhraj Station: गुना के कुंभराज रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग के टूटने की वजह से हड़कंप मच गया. गनीमत यह रही कि बिल्डिंग पूरी तरह से नहीं गिरी. रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग के क्षतिग्रस्त होने की वजह से टिकट काउंटर को तत्काल बंद करा दिया गया और यात्रियों को वहां से निकाला गया है. कुम्भराज रेलवे स्टेशन क़ी बिल्डिंग अचानक क्षतिग्रस्त हो गया है. बिल्डिंग क्षतिग्रस्त होने से टिकट काउंटर पर खडे यात्री बाल बाल बच गए. 

रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग बेहद अजीबोगरीब तरीके से दो हिस्सों में बंट गई, जिसके चलते टिकिट काउंटर को बंद कर दिया गया. बिल्डिंग गिरने से टिकिट काउंटर में रखे कंप्यूटर व सीसीटीवी कैमरे भी क्षतिग्रस्त हो गए.

रेलवे स्टेशन पर अनाउंसमेंट किया गया कि यात्री अगले स्टेशन से टिकिट खरीद लें. फिलहाल के लिए कुम्भराज स्टेशन का टिकिट काउंटर बंद कर दिया गया है. इसलिए टिकिट वितरण नहीं हो पायेगा.

MP में आम लोगों के बाद अब साइबर ठगों के निशाने पर IAS-IPS, 2 दिन में 6 कलेक्टर फ्रॉड के शिकार

60 साल पहले बना था ये स्टेशन, अब जमींदोज हुआ

कुम्भराज रेलवे स्टेशन को 60 साल पहले स्थापित किया गया था. इस रेलवे स्टेशन से साबरमती एक्सप्रेस, कोटा इंदौर एक्सप्रेस, नागदा बीना पेसेंजर ट्रेन गुजरती हैं. पश्चिम मध्य रेलवे के अंतर्गत भोपाल जोन में आने वाले कुम्भराज रेलवे स्टेशन से कई यात्री सफऱ करते हैं.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल के जनसम्पर्क अधिकारी नवल अग्रवाल ने बताया कि कुम्भराज रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग क्षतिग्रस्त होने से टिकिट काउंटर को बंद किया गया है, किसी प्रकार के जानमाल की हानि नहीं हुई है. जल्द ही क्षतिग्रस्त बिल्डिंग को सुधार लिया जायेगा.

देखें ये खास वीडियो...

BJP विधायक पन्नालाल शाक्य को सब्जी विक्रेताओं ने घेरा, बचने के लिए दूसरे दरवाजे से भागे, लेकिन फिर..

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT