दिग्विजय सिंह को राजा कहने वाले कार्यकर्ता को मंच से उतारा, कारण जान आप होंगे हैरान
ADVERTISEMENT
Dhar News: मध्यप्रदेश के धार में पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस दिग्गज दिग्विजय सिंह गुरुवार को पहुंचे थे. यहां वे कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में पहुंचे. लेकिन यहां पहुंचकर दिग्विजय सिंह ने कार्यकर्ताओं से अजीब मांग कर डाली. दिग्विजय सिंह ने कहा कि यदि किसी कार्यकर्ता ने भाषण देने के दौरान उनको राजा साहब बोलकर संबोधित किया तो उसे वे मंच से उतार देंगे और फिर उसको दो-तीन कार्यकर्ताओं के बोलने के बाद ही मौका देंगे. इसी बीच एक कार्यकर्ता ने उनको राजा साहब बोलकर संबोधित कर ही दिया. बस फिर तुरंत ही दिग्विजय सिंह बोले, तुम मंच से नीचे उतरो, अब तुम्हारा नंबर बाद में आएगा.
दरअसल दिग्विजय सिंह धार जिले के बदनावर में आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में आए थे. बैठक के बाद दिग्विजय सिंह कार्यकर्ताओं को भाषण कला को लेकर ज्ञान दे रहे थे. साथ ही बता रहे थे कि जनता के बीच अब उनको राजा साहब बोलकर संबोधित न किया जाए. कांग्रेस कार्यकर्ताओं को इसकी आदत डलवाने के लिए दिग्विजय सिंह ने कार्यकर्ताओं को मंच पर भाषण देने को कहा.
लेकिन साथ ही हिदायत भी दी कि यदि मंच से उनको राजा साहब बोलकर किसी ने भी संबोधित किया तो उसे वहीं से मंच से उतरना होगा और कुछ लोगों के बोलने के बाद ही उसे दोबारा बोलने का मौका मिलेगा. दिग्विजय सिंह का साफ कहना था कि लोकतंत्र में जनता ही राजा होती है और ऐसे में कोई उनको राजा कहकर संबोधित करे तो यह देश के लोकतंत्र का अपमान ही माना जाएगा
ADVERTISEMENT
राजा साहब सुनते ही ये किया
मंच पर भाषण दे रहे कांग्रेस कार्यकर्ता ने बहुत संभलते हुए बोलना शुरू किया. पहली लाइन में ही वो राजा बोलते-बोलते बचा. इस पर पूरे सभा स्थल पर सभी हंसने लगे. इसके बाद कार्यकर्ता ने फिर से बोलना शुरू किया, लेकिन बीच में उसकी जुबान फिसल ही गई और दिग्विजय सिंह को राजा साहब कहकर संबोधित कर ही दिया. इसके बाद दिग्विजय सिंह ने कार्यकर्ता को मंच से नीचे बुला लिया और कहा कि अब कुछ लोगों के बोलने के बाद ही मंच पर जाना.
ये भी पढ़ें– दिग्विजय ने कहा- हां, मैं बीजेपी और RSS के लिए कोरोनावायरस हूं, CM शिवराज की तीखी प्रतिक्रिया
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT