mptak
Search Icon

गुना बस एक्सीडेंट में RSS के इस पदाधिकारी की भी हुई मौत, 13 लोग अभी तक लापता, सीएम भी पहुंचे

एमपी तक

ADVERTISEMENT

Guna bus accident, Guna accident, Guna RSS, Guna horrific bus accident
Guna bus accident, Guna accident, Guna RSS, Guna horrific bus accident
social share
google news

Guna bus accident: गुना में हुए भीषण बस-डंपर एक्सीडेंट में मृतकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. अब तक इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो चुकी है और 17 गंभीर घायल हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. इस हादसे से जुड़ा ताजा अपडेट भी सामने आया है, जो बेहद चौकाने वाला है. इस भीषण हादसे में आरएसएस के एक पदाधिकारी मनोहर लाल शर्मा की भी मौत हो गई है. उनकी मौत की जानकारी खुद बीजेपी के संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने दी है. वहीं इनके अलावा अभी भी 13 लोग ऐसे हैं, जो अब तक लापता है. उनके न तो शव मिले हैं न ही उनके जीवित होने की कोई जानकारी मिल पाई है.

बीजेपी के संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने एक्स पर पोस्ट करके लिखा है कि ‘गुना में कल हुए बस दुर्घटना में संघ की बैठक से लौट रहे आरोन खण्ड के माननीय खण्ड संघचालक एवं गुना जिला कुटुंब प्रबोधन के संयोजक श्री मनोहर लाल शर्मा जी का दुःखद निधन हो गया. परम् पिता परमेश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करे एवं शोकाकुल परिजनों को इस असीम दुःख को सहन करने की शक्ति दें. ॐ शांति:!’

गुना में इस वक्त सीएम मोहन यादव भी पहुंच चुके हैं. सीएम मोहन यादव मृतकों के परिजनों से बात करेंगे और घायलों का हाल भी जानेंगे. सीएम मोहन यादव ने इस बस हादसे में मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने और घायलों के परिजनों को 50-50 हजार रुपए देने का ऐलान पहले ही कर चुके हैं.

ये यात्री अब तक हैं लापता, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

इस भीषण बस दुर्घटना में मृतकों की संख्या के बढ़ने के अभी और संभावना है, क्योंकि बस में यात्रा करने वाले करीब 13 लोग अब तक लापता हैं. इनके न तो शव मिल सके हैं और न ही इनके जीवित होने के कोई प्रमाण प्रशासन को मिले हैं. एमपी तक के पास उन 13 लोगों की सूची है, जो अब तक मिसिंग बताए जा रहे हैं. उनके नाम इस प्रकार हैं.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

सक्षम सिंह पुत्र संजीव सिंह उम्र 16 साल
मुश्तकीन पुत्र अजीज खां उम्र 35 साल
गणेश पुत्र प्रकाश गिरी उम्र 23 साल
संगीता पुत्री रामकृष्ण ओझा उम्र 21 साल
अलीसा पुत्री अजीज खां उम्र 9 वर्ष
अर्जुन पुत्र प्रहलाद गिरी उम्र 46 साल
पप्पू उर्फ फूल सिंह पुत्र मान सिंह चंदेल उम्र 38 साल बस चालक
महेश पुत्र हुकुमचंद उम्र 35 साल
पवन पुत्र हटे सिंह उम्र 23 साल
बलवंत सिंह पुत्र मोहन सिंह ओझा उम्र 35 साल
महेंद्र उर्फ पप्पू पुत्र जमनालाल यादव उम्र 40 साल
वीरेंद्र यादव पुत्र सीताराम यादव उम्र निवासी सिसोदिया कॉलोनी गुना डंपर चालक
मनोहर शर्मा निवासी आरोन

ये भी पढ़ें- Guna: डंपर से टकराई बस में लगी आग, 13 लोंगो की जिंदा जलकर मौत, CM ने किया मुआवजे का ऐलान

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT