mptak
Search Icon

उज्जैन: सरदार पटेल की मूर्ति गिरने के बाद मचे बवाल पर बड़ा एक्शन, CMO और TI सस्पेंड

संदीप कुलश्रेष्ठ

ADVERTISEMENT

Ujjain News, CM Mohan Yadav Ujjain, MP Police, Uproar in CM Mohan Yadav Ujjain, two parties clash, Sardar Patel statue demolition, sparking street protests
Ujjain News, CM Mohan Yadav Ujjain, MP Police, Uproar in CM Mohan Yadav Ujjain, two parties clash, Sardar Patel statue demolition, sparking street protests
social share
google news

Ujjain News Update: उज्जैन के माकड़ोन में सरदार पटेल की मूर्ति तोड़ने के बाद विवाद हुआ और जमकर बवाल हुआ. दो पक्ष आमने-सामने आ गए, लाठियां चलीं, आगजनी हुई और मारपीट की गई. पुलिस पर आरोप लग रहे हैं कि उपद्रव करने वाले मूर्ति तोड़ते रहे और पुलिस देखती रही, घटना के बाद देर शाम तक सरकार ने मामले में बड़ी कार्रवाई की. घटनाक्रम को लेकर प्रभारी सीएमओ एवं थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. माकड़ोन में भारी सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं और स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है.

जानकारी के मुताबिक, नगर परिषद माकड़ोन में एक मूर्ति की स्थापना अवैधानिक रूप से की गई एवं उसके पश्चात मूर्ति को हटाया गया, जिससे जन-आक्रोश पैदा हो गया. कानून व्यवस्था खराब हुई और लोगों के बीच लाठियां चल गईं. घटना को गंभीरता से लेते हुए संभागायुक्त डॉ. संजय गोयल ने प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी (मूल पद उपयंत्री) संजय मालवीय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

Ujjain News, CM Mohan Yadav Ujjain, MP Police, Uproar in CM Mohan Yadav Ujjain, two parties clash, Sardar Patel statue demolition, sparking street protests
यहां गिराई गई सरदार पटेल की मूर्ति. फोटो- एमपी तक

उज्जैन अटैच किए गए सस्पेंड अफसर

वहीं मूर्ति को लेकर पूर्व से चल रहे विवाद और बाद में हुए घटनाक्रम के पश्चात पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने थाना प्रभारी माकड़ोन भीमसिंह देवड़ा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी संजय मालवीय का निलम्बन अवधि में मुख्यालय संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास उज्जैन रहेगा. वहीं थाना प्रभारी भीमसिंह देवड़ा का निलंबन अवधि में मुख्यालय रक्षित केन्द्र उज्जैन रहेगा.

ये भी पढ़िए: उपद्रवियों ने सरदार पटेल की मूर्ति तोड़ी, जमकर किया तांडव और पुलिस हाथ बांधे देखती रही तमाशा!

ये है विवाद की वजह

माकड़ोन मंडी गेट और बस स्टैंड के पास एक जमीन खाली पड़ी है. भीम आर्मी चाहती है कि यहां पर डॉ. आंबेडकर की मूर्ति लगाई जाए. जबकि, यहां पर पाटीदार समाज के लोग सरदार पटेल की मूर्ति लगाने की मांग करते आ रहे हैं. मामला नगर पंचायत में विचाराधीन है. मूर्ति स्थापना के इस विवाद में दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए और जमकर विवाद शुरू हो गया. एक पक्ष ने सरदार पटेल की मूर्ति स्थापित कर दी गई. दूसरे समाज के लोगों मूर्ति के साथ तोड़फोड़ कर दी. जिसे दोनों पक्षों में विवाद हुआ.

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़िए: CM मोहन के उज्जैन में ऐसा क्या हुआ कि दो पक्षाें के बीच चल गई लाठियां? सड़क पर मचा बवाल

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT