इंदौर नगर निगम के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हंगामा, पुलिस ने वॉटर कैनन से खदेड़ा
ADVERTISEMENT
Indore News: इंदौर नगर निगम द्वारा किए गए रेट जोन में बदलाव और जितनी भी कॉलोनियों वैध घोषित की गई हैं, उनका एक भी मकान का नक्शा मंजूर नहीं जाने के विरोध कांग्रेस ने आज सुबह निगम मुख्यालय पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस नेता चिंटू चौकसे द्वारा नगर निगम मुख्यालय के सभी गेटो का घेराव किया गया. जिसे हटाने के लिए पुलिस ने वॉटर कैनन के मदद से कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को खदेड़ा. इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ता जमकर नारेबाजी करते रहे.
जानकारी के मुताबिक कांग्रेस नेता चिंटू चौकसे रेट जोन में बदलाव और नगर निगम द्वारा जितनी भी अवैध कॉलोनियों को वैध घोषित किया गया है.उन कॉलोनियों के अभी तक एक भी नक्शा मंजूर न किये जाने के विरोध में ये उग्र आंदोलन किया गया था. इस आंदोलन को काबू में करने के लिए पुलिस को कई थानों की पुलिस और हल्के बल का प्रयोग भी करना पड़ा.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया नगर निगम का घेराव
कांग्रेस नेता चिंटू चौकसे ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ नगर निगम मुख्यालय के सभी गेटो का घेराव कर लिया गया था. सुबह से ही पुलिस के आला अधिकारी और कई थाना प्रभारियों को नगर निगम मुख्यालय के घेराव के पहले लगा दिया गया था. बेरिकेटिंग कर दी गई थी कि ताकि कोई भी कांग्रेसी कार्यकर्ता नगर निगम मुख्यालय में दाखिल ना हो सकें. वहीं प्रदर्शन के दौरान जब पुलिस ने देखा कि कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन उग्र हो गया है तो पुलिस द्वारा बुलाई गई वॉटर कैनन से कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को खदेड़ा गया. वहीं पुलिस द्वारा हल्का बल प्रयोग भी किया गया.
ADVERTISEMENT
कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने चलाई लाठियां
पहले से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे द्वारा 6 मुद्दे को लेकर नगर निगम मुख्यालय में महापौर पुष्यमित्र भार्गव के कार्यालय का घेराव किया जाना था. जहां पर पुतला दहन का ऐलान भी किया गया था. कांग्रेसी रणनीति बनाई थी कि नगर निगम मुख्यालय के गेट के अलावा पीछे जो गेट हैं उनपर भी कांग्रेसियों द्वारा एक साथ घेराव कर नगर निगम मुख्यालय में घुसा जाएगा, लेकिन, जैसे ही पुलिस बेरिकेडिंग तोड़कर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा हंगामा शुरू किया गया. पुलिस द्वारा वॉटर कैनन से तुरंत कार्यकर्ताओं को खदेड़ा गया. वहीं पुलिस द्वारा लाठीचार्ज भी की गई.
कांग्रेसी कार्यकर्ता इन मांगों को लेकर प्रदर्शन करने पहुंचे थे
कांग्रेसी नेता चिंटू चौकसे द्वारा यह गहरा संपत्ति कर भवन अनुज्ञा शुल्क वृद्धि व नगर निगम द्वारा जितनी भी कॉलोनियों वैध घोषित की गई है. उनका एक भी मकान का नक्शा मंजूर नहीं किया गया है. वहीं कुछ दिनों पहले रामनवमी के दौरान इंदौर के पटेल नगर में जो हादसा हुआ तो उसमें दोषियों पर अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है. अपनी इन सभी मांगों को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ता प्रदर्शन करने पहुंचे थे.
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें: टमाटर की आसमान छूती कीमतों पर कांग्रेस का रोचक अंदाज में विरोध, सूटकेस में भरा और सिक्योरिटी में ले गए घर
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT