Khandwa news: खंडवा में महिला थाना में पदस्थ एक आरक्षक की ह्रदय गति रुकने से मौत हो गई है. आरक्षक का नाम भानु प्रताश सेजकार है. सुबह अचानक सीने में दर्द की शिकायत के बाद से अस्पताल ले जाया गया. जहां डाक्टरों ने उसकी मौत की पुष्टि की है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाया. शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया है
जानकारी के मुताबिक आरक्षक भानु प्रताश सेजकार हरदा का रहने वाला है.वह फिलहाल खण्डवा के महिला थाने में पदस्थ था. आरक्षक एक दिन पहले ही अपनी बेटी का जन्मदिन मनाने के लिए खण्डवा से छुट्टी लेकर हरदा गया था. रात में परिवार वालों के साथ बच्ची का जन्मदिन मनाया था. सुबह करीब 4 बजे अचानक से तबियत बिगड़ी जिसके तुरंत बाद आनन फानन में परिवार वालाे निजी अस्पताल ले गए. जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बेटी का जन्मदिन मनाने पहुंचा था आरक्षक
जानकारी के अुनसार आरक्षक भानु प्रताश सेजकार 2018 में पुलिस में भर्ती हुआ था. उसका एक बेटा व बेटी है. वह हरदा अपनी बच्ची का जन्मदिन मनाने पहुंचा था. आरक्षक ने परिवार के साथ अपनी बच्ची का जन्मदिन बड़े धूम धाम से मनाया था. शाम को पूरे परिवार के साथ बैठकर खाना खाया, इसके बाद वह सोने चला गया. सुबह करीब 4 बजे अचानक सीने में दर्द हुआ जिसके बारे में उसने पत्नी को बताया, तुरंत ही उसे एक निजी अस्पताल ले जाया गया. वहा से उसे सरकारी अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद से ही परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें: सीहोर: पारदी समाज के लोगों के बीच खूनी संघर्ष, महिला सहित आधा दर्जन घायल
घर के एक ही कमरे में मिली पत्नी की अधजली लाश
जिले के चांद थाना अंतर्गत ग्राम जैतपुर उस वक्त सनसनी फैल गई जब घर मे पति फाँसी पर लटका हुआ और पत्नी की लाश अधजली हालत मे मिली. घटना सोमवार दोपहर की है. घर मे मृत अवस्था में दम्पति को देखकर गांव के कोटवार द्वारा थाने में सूचना दी गई. मामले की जानकारी लगते ही चांद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को पोस्ट मार्डम के लिए भेज दिया है जबकि मामले की जांच जारी है.
पूरी खबर यहां पढ़ें: छिंदवाड़ा: घर के एक ही कमरे में मिली पत्नी की अधजली लाश, फांसी के फंदे पर लटका था पति