उज्जैन: बाढ़ में गर्भवती समेत फंसे 3 लोग, रेस्क्यू के लिए बुलाना पड़ा हेलीकॉप्टर; 25 गांवों पर मंडराया संकट

ADVERTISEMENT

mptak
social share
google news

Ujjain Heavy Rain: उज्जैन में भारी बारिश और बाढ़ (Flood) के चलते हालात खराब हो गए. जानकारी के मुताबिक करीब 25 गांव जलमग्न हो गए और लोगों की जान पर संकट मंडराने लगा. इसी बीच बड़नगर तहसील के एक गांव में एक गर्भवती महिला समेत 3 लोगों के फंसे होने की खबर सामने आई. जिसके बाद मौके पर हेलीकॉप्टर (Helicopter) बुलाना पड़ा और सभी का रेस्क्यू किया गया.

लगातार हो रही बारिश के चलते उज्जैन में क्षिप्रा और आसपास के इलाकों में चंबल की वजह से जलस्तर काफी बढ़ गया, जिससे बाढ़ जैसे हालात बन गए. उज्जैन जिले में बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने के लिए उज्जैन कलेक्टर द्वारा पत्र लिख हेलीकॉप्टर मंगाया गया. शासन ने नागपुर से हेलीकॉप्टर बुलवाया, जिससे रेस्क्यू कर बाढ़ में फंसे लोगों को बचाया गया.

ये भी पढ़ें: इंदौर में भारी बारिश ने मचाई तबाही, 200 फंसे लोगों का किया रेस्क्यू, आज भी हैवी रेन का रेड अलर्ट

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

ऐसे किया रेस्क्यू

उज्जैन जिले के बड़नगर तहसील के गांव सेमलिया में 3 लोगों के बाढ़ में फंसे होने की जानकारी सामने आई. दरअसल एक मकान डूबने लगा, जिसके बाद घर में मौजूद लोग छत पर चढ़ गए. पानी लगातार बढ़ता जा रहा था. ये मकान गांव से थोड़ी दूरी पर मौजूद था, जिससे नाव द्वारा यहां पहुंच पाना संभव नहीं था. जिसके बाद मौके पर रेस्क्यू के लिए हेलीकॉप्टर बुलाया गया. हेलीकॉप्टर नागपुर से चलकर पहले इंदौर आया, फिर इंदौर से बड़नगर उज्जैन पहुंचा. इसके बाद तीनों लोगों का रेस्क्यू किया गया और उन्हें इंदौर पहुंचाया गया.

ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में कहर बनी बारिश, दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक धंसा; इन जिलों में IMD का अलर्ट

ADVERTISEMENT

25 गांवों में जलभराव की स्थिति

कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि उज्जैन जिले में पिछले 2-3 दिनों से हो रही तेज बारिश के कारण 25 गांवो में जल भराव की स्थिति देखने को मिली है. ऐसे में रविवार को गांव सेमलिया में 3 लोगों के फंसे होने की जानकारी थी, जिसमें एक गर्भवती महिला भी शामिल है. बाढ़ में फंसे लोग घर की छत पर मौजूद थे. डूबे हुए घर तक नाव पहुंच पाना संभव नहीं है, इसलिए हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू किया.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: MP में बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड; इन जगहों पर बाढ़ जैसे हालात; बचाव टीमें अलर्ट मोड पर

जरुरत पड़ी तो बुलाएंगे वायुसेना

हालातों को देखते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राज्य में भारी बारिश के बीच बाढ़ राहत कार्यों के लिए अगर जरूरत पड़ी, तो सेना और वायुसेना की भी मदद ली जाएगी. सीएम शिवराज ने शनिवार देर रात 1 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अधिकारियों के साथ बैठक की और प्रदेश में बारिश के हालातों का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है. उन्होंने कहा कि NDRF और SDRF की टीमें राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई हैं.

ये भी पढ़ें: MP: बारिश से भयावह हुआ मंजर, तालाब फूटा और बह गए ग्रामीण; रेस्क्यू के दौरान आई ये बुरी खबर

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT