आपका जिला

CM शिवराज के गृह जिले में कांग्रेस में मचा घमासान, जिलाध्यक्ष की नियुक्ति पर जमकर हो रहा विरोध

MP POLITICAL NEWS: सीएम शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में कांग्रेस में कलह मची हुई है. कांग्रेस के शहर जिला अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर यहां के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध कर दिया है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कुछ दिन पहले ही सीहोर में शहर जिला अध्यक्ष पद पर बलवीर सिंह तोमर […]
sehore news mp political news mp news
तस्वीर: नावेद जाफरी, एमपी तक

MP POLITICAL NEWS: सीएम शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में कांग्रेस में कलह मची हुई है. कांग्रेस के शहर जिला अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर यहां के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध कर दिया है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कुछ दिन पहले ही सीहोर में शहर जिला अध्यक्ष पद पर बलवीर सिंह तोमर की नियुक्ति की थी लेकिन यहां के स्थानीय कांग्रेसी कार्यकर्ता इस बात से नाराज हो गए और उन्होंने शनिवार को कोतवाली चौराहे पर अपने ही शहर जिला अध्यक्ष का पुतला फूंक दिया.

दरअसल सीहोर के शहर जिला अध्यक्ष बनाए गए बलवीर सिंह तोमर को यह नियुक्ति दोबारा मिली है. वह पूर्व से ही सीहोर में कांग्रेस के शहर जिला अध्यक्ष थे. लेकिन कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के आरोप हैं कि बलबीर सिंह तोमर के शहर जिला अध्यक्ष रहते हुए कांग्रेस सीहोर में लगातार गर्त में जा रही है. सीएम शिवराज सिंह चौहान का गृह जिला होने के कारण यहां पर एक मजबूत कांग्रेस अध्यक्ष की जरूरत थी लेकिन प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने एक बार फिर से बलवीर सिंह तोमर को ही शहर जिला अध्यक्ष बनाकर यहां के कार्यकर्ताओं का मनोबल गिराया है. इससे नाराज होकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर जिला अध्यक्ष बलवीर सिंह तोमर का पुतला फूंका और उनके खिलाफ नारेबाजी करके प्रदर्शन किया. 

कांग्रेस कार्यकर्ताओं के आरोप, लगातार हार रहे प्रत्येक चुनाव
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाए हैं कि बलवीर सिंह तोमर के शहर जिला अध्यक्ष रहते हुए कांग्रेस सीहोर में प्रत्येक चुनाव में लगातार हारी है. बलबीर तोमर के कार्यकाल में कांग्रेस पंचायत चुनाव और नगर निकाय के चुनाव में शर्मनाक रूप से हारी है. हालत यह रही कि चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस को ढंग के उम्मीदवार तक नहीं मिले. ऐसे में प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा शहर जिला अध्यक्ष के रूप में बलवीर सिंह तोमर की दोबारा नियुक्ति करना जायज नहीं है. वहीं अब इस मामले में बलवीर सिंह तोमर ने कहा है कि ‘ जो लोग मेरा विरोध कर रहे हैं, वे कांग्रेसी हो ही नहीं सकते. जिसको परेशानी है,वह पीसीसी में शिकायत कर सकता है. मेरी नियुक्ति पीसीसी ने की है, यदि आपत्ति थी तो चुनाव लड़ लेते. इनका विरोध ही गलत है.’

इंदौर के बाद सीहोर में सामने आई नाराजगी
सीहोर में शहर जिला अध्यक्ष बनाए गए बलवीर सिंह तोमर को पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ का समर्थक बताया जाता है. कार्यकर्ता आरोप लगाते हैं कि कमलनाथ तक बलवीर सिंह तोमर का सही फीडबैक पहुंचा नहीं है. इसी  वजह से उनको दोबारा से जिला अध्यक्ष नियुक्त कर दिया गया है. अभी कुछ ही समय पहले इंदौर में भी शहर जिला अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय पहुंचकर जमकर हंगामा किया था. उसके बाद सीहोर में शहर जिला अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की नाराजगी सामने आई है.

मध्य प्रदेश की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए Mp Tak पर क्लिक करें
कौन हैं निशा बांगरे? जिन्होंने शिवराज सरकार को दे डाली चेतावनी MP के इस टाइगर रिजर्व में हाथियों की क्यों हो रही आवभगत, जानें MP का वो मंदिर जिसके सामने ट्रेन की स्पीड हो जाती स्लो! यहां भविष्य का होता है आभास एशिया कप में ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ मिलने के बाद बागेश्वर धाम पहुंचा ये क्रिकेटर ओंकारेश्वर में आदि शंकराचार्य की सबसे ऊंची प्रतिमा तैयार, जानें नाम और ऊंचाई MP के इस मंदिर से है पुरानी संसद का खास कनेक्शन, जानें क्यों हो रही चर्चा? एक स्वप्न से जुड़ा है इस गणपति मंदिर के निर्माण का इतिहास, जानें रोचक किस्सा मध्य प्रदेश में यहां पर है हत्यारी खोह, जानें इसके पीछे की दिलचस्प कहानी ओंकारेश्वर में बाढ़ से मची तबाही क्या प्रशासन की लापरवाही का नतीजा? जानें टीना डाबी को लगा पाकिस्तानी महिला का आशीर्वाद? जानें क्यों हो रही चर्चा ट्रैक पर पहली बार दौड़ी भोपाल मेट्रो, इस तारीख को होगा ट्रायल इस गणेश मंदिर में उल्टा स्वास्तिक बनाने से पूरी होती है हर मुराद इंदौर में 22 तारीख को सड़कों पर नहीं दिखेंगी CARS, वजह जान आप कहेंगे, वाह! दोस्ती हो तो ऐसी! एक मुलाकात के लिए बनवा दिया आलीशान महल, जानें आखिर आपको क्यों नहीं मिलेगा ‘लाडली बहना आवास’ योजना का लाभ? मां बनी IAS टीना डाबी, कलेक्टरी के बाद संभालेंगी ये बड़ी जिम्मेदारी बारिश ने मचाया ऐसा तांडव कि जलमग्न हो गया भगवान शिव का ये प्रसिद्ध मंदिर MP का वो संत जो 33 महीने से केवल नर्मदा नदी के जल के सहारे जीवित, जानें MP में बारिश ने मचाई आफत, इन जगहों पर बाढ़ जैसे हालात लाडलियों को 450 रुपये में कैसे मिलेगा गैस सिलेंडर, ये है पूरी प्रक्रिया