दुर्गा ने दी Good News तो तीनों शावकों के मांगे गए नाम, लोगों ने बताए 150, अब निकलेगी लॉटरी

हेमंत शर्मा

ADVERTISEMENT

Gwalior News: ग्वालियर का गांधी प्राणी उद्यान में तीन शावकों के आने के बाद पांच सफेद और 7 पीले रॉयल बंगाल टाईगर्स हो गए हैं. इस वजह से अब ग्वालियर का गांधी प्राणी उद्यान टाइगर्स की संख्या के मामले में देश में अव्वल नंबर पर आ गया है.

social share
google news

Gwalior Zoo: ग्वालियर के गांधी प्राणी उद्यान में मादा टाइगर ने तीन नन्हें शावकों को जन्म दिया है. शावकों के जन्म के बाद अब गांधी प्राणी उद्यान में टाइगर्स की संख्या बढ़कर 12 हो गई है. खास बात ये है कि इनमें से पांच सफेद और 7 पीले रॉयल बंगाल टाईगर्स हैं. इस वजह से अब ग्वालियर का गांधी प्राणी उद्यान टाइगर्स की संख्या के मामले में देश में अव्वल नंबर पर आ गया है. 

सोमवार को ग्वालियर के गांधी प्राणी उद्यान में यह सुंदर तस्वीर देखने को मिली. गांधी प्राणी उद्यान में मीरा नाम की मादा टाइगर ने तीन नन्हे शावकों को जन्म दिया है. इनमें दो सफेद शावक और एक पीला शावक है. तीनों शावक पूरी तरह स्वस्थ हैं. 40 दिन पहले दुर्गा नाम की मादा टाइगर ने भी शावकों को जन्म दिया था. टाइगर्स के अच्छे रखरखाव और डॉक्टरों की लगातार मॉनिटरिंग की वजह से ग्वालियर के चिड़ियाघर में लगातार टाइगर्स की संख्या में इजाफा हो रहा है. अब ग्वालियर चिड़ियाघर में कुल 12 टाइगर्स हो गए हैं. 

पार्वती नदी में आई बाढ़ से MP का राजस्थान से कटा संपर्क, टापू बने गांव में फंसे 50 ग्रामीण, मची चीख-पुकार

निगम आयुक्त ने कहा- तीनों के शावकों के नाम तय

इस मामले में ग्वालियर नगर निगम के आयुक्त हर्ष सिंह का कहना है, कि तीनों शावकों के नामकरण भी कर दिए गए हैं, जल्द ही उनके नाम भी प्रकाशित किए जाएंगे. नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह ने टाइगर्स की बढ़ती हुई संख्या को लेकर काफी खुशी भी जाहिर की है.

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...

लॉटरी निकालकर होगा नाम का ऐलान

हर्ष सिंह, नगर निगम आयुक्त ग्वालियर ने कहा कि- हमारे पास टाइगर की संख्या 12 हो गई है तीन बच्चे आज हम सबके सामने लाए हैं. तीनों बच्चे स्वस्थ हैं. इनका नामकरण अभी हुआ है. सब ने अपने-अपने नाम सुझाए हैं, लॉटरी निकलेगी उसके बाद उनके नाम प्रकाशित कर दिए जाएंगे. पूरा माहौल बहुत अच्छा रहा है. सब लोग आए हैं. देखने बच्चों के बारे में पता चला है. सब लोग आ रहे हैं चिड़ियाघर में अच्छे से रखरखाव किया जा रहा है. इसलिए संख्या बढ़ रही है 3 बच्चे दिए हैं बच्चे स्वस्थ हैं यह उपलब्धि है.

ये भी पढ़ें: VIDEO: चलती कार में अचानक सामने आ गया 6 फीट लंबा सांप तो मचा हड़कंप

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT