पन्ना में 24 घंटे से फंसे इस बेजुबान को बचाने के लिए लोग कर रहे रेस्क्यू, वीडियो वायरल हुआ तो होने लगी चर्चा!
ADVERTISEMENT
Panna News Video: मध्यप्रदेश के पन्ना में प्रधानमंत्री कालेज ऑफ एक्सीलेंस काॅलेज के गेट में 24 घंटों से भी अधिक समय से फंसे एक खच्चर गधे को बचाने के लिए लोग जुट गए. हर कोई बस इस कोशिश में लगा है कि कैसे भी इस बेजुबान की जान बच जाए.
Panna Viral Video: मध्यप्रदेश के पन्ना में प्रधानमंत्री कालेज ऑफ एक्सीलेंस काॅलेज के गेट में 24 घंटों से भी अधिक समय से फंसे एक खच्चर गधे को बचाने के लिए शहर के लोग जुट गए. हर कोई बस इस कोशिश में लगा है कि कैसे भी इस बेजुबान की जान बच जाए.
दरअसल, पन्ना के प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के गेट पर स्थित लोहे के पाइपों में एक खच्चर फंस गया. फंसकर निकलने की कोशिश में वह बुरी तरह से घायल हो गया, इसके बाद वह गेट पर ही तड़पता रहा, जब इसकी सूचना जब इसकी सूचना शहरवासियों को लगी तो वह एक्टिव हो गए और एक-एक कर खच्चर को बचाने के लिए वहां पहुंचने लगे.
लोगों ने मानवता दिखाते हुए रेस्क्यू कर खच्चर को निकालने में जुट गए. बता दें की कॉलेज के गेट के पास नाला होने की वजह से बड़े-बड़े लोहे के पाइपों को बिछा कर निकलने का रास्ता बनाया गया है. जहां से निकलते समय अचानक खच्चर के चारो पैर फंस गए, वह बुरी तरह फंसकर घायल हो गया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें: Khargon: सेल्फी ली और चली गई जान! 300 फीट गहरी खाई में मिला शव, जानें आखिरी पलों में क्या हुई चूक
नगर पालिका को सूचना दी, लेकिन नहीं मिला कोई जवाब
जब स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी लगी तो उन्होंने नगर पालिका पन्ना को मामले की जानकारी दी, लेकिन जब कोई भी खच्चर को निकालने नहीं आया तो मानवता दिखाते हुए स्थानीय लोग ही खच्चर का रेस्क्यू कर उसे निकलने में जुट गए. लोगों के द्वारा कटर मशीन से उक्त पाइपों को काट कर किसी तरह खच्चर को निकालने का प्रयास किया जा रहा है. जैसे-जैसे लोगो को उक्त मामले की जानकारी लग रही है. बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे और करीब दो घंटे की कड़ी मेहनत कर उसे बाहर निकाला गया.
खबर को विस्तार से देखने के लिए देखें ये वीडियो...
ये भी पढ़ें: तेज रफ्तार ट्रक टकराए और फंसकर चकनाचूर हो गई कार, लेकिन सवारी को देख हैरान रह गए लोग, जानें क्यों?
ADVERTISEMENT