mptak
Search Icon

दतिया में महिला पटवारी की दबंगई का VIDEO वायरल, महिला के ऊपर हार्वेस्टर चढ़ाने का दे दिया फरमान?

अशोक शर्मा

ADVERTISEMENT

एक महिला पटवारी की दबंगई का वीडियो सामने आया है, जिससे हड़कंप मच गया है. महिला पटवारी की दबंगई का ये वीडियो दतिया का है. पटवारी ने हेकड़ी दिखाते हुए हार्वेस्टर चालक को कहा कि चढ़ा दो इसके ऊपर हार्वेस्टर.

social share
google news

Patwari Viral Video: मध्य प्रदेश में अफसरों की दबंगई के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. कुछ दिनों पहले एक डॉक्टर द्वारा पुलिसकर्मी के साथ अभद्रता करने का मामला सामने आया था, अब एक महिला पटवारी की दबंगई का वीडियो सामने आया है, जिससे हड़कंप मच गया है. महिला पटवारी की दबंगई का ये वीडियो दतिया का है. नायब तहसीलदार शिल्पा सिंह के आदेश पर पटवारी तरगुआ ग्राम में 2 पक्षों का जमीनी विवाद सुलझाने के लिए पहुंचीं थी. इस दौरान एक महिला हार्वेस्टर चलाने से इनकार करने लगी और जिद करते हुए हार्वेस्टर के सामने बैठ गई. जिस पर महिला पटवारी ने हेकड़ी दिखाते हुए हार्वेस्टर चालक को कहा कि चढ़ा दो इसके ऊपर हार्वेस्टर. अब महिला पटवारी की दबंगई का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. देखें ये पूरी रिपोर्ट... 

दतिया जिले तरगुआ ग्राम में रामजानकी मंदिर है. मंदिर की 16 बीघा जमीन है. मंदिर की जमीन पर दो पक्षों में विवाद का मामला कोर्ट में चल रहा है. इसी विवाद को सुलझाने महिला पटवारी पहुंची थी. इस दौरान खेत पर पुजारी की पत्नी विरोध में हार्वेस्टर के आगे लेट गई थी. पुजारी की पत्नी ने कहा कि ये अन्याय है, हमारे ऊपर चढ़ा दो हार्वेस्टर, तो महिला पटवारी ने हेकड़ी दिखाते हुए हार्वेस्टर चालक को कहा कि चढ़ा दो इसके ऊपर. 

अधिकारियों ने साधी चुप्पी

ये वीडियो 11 अप्रैल का बताया जा रहा है. जिला प्रशासन के अधिकारियों ने इस वीडियो पर चुप्पी साध ली है. एस डी एम ऋषि सिंघई से जब mptak की टीम ने बात की तो उनका कहना था कि कलेक्टर साब से या शिल्पा सिंह से बात करिए. जब तहसीलदार शिल्पा सिंह को वीडियो भेजने के बाद उनसे पटवारी के व्यवहार के बारे में जानना चाहा तो उनका कहना था कि मेरे सामने कोई घटना नहीं हुई. वीडियो में पटवारी है कि नहीं ठीक से पता नहीं चल रहा है. जब mptak ने पटवारी के नंबर पर फ़ोन कर उनका पक्ष जानना चाहा तो उनके पति ने फ़ोन उठा कर कहा कि ये वर्षा का नंबर नहीं है.

तरगुआ ग्राम की पुजारी की पत्नी का कहना है कि मुझसे 50 हजार रुपये की मांग की गई, जब मैंने पैसे देने से मना कर दिया तो पहले नायब तहसीलदार शिल्पा सिंह ने मुझे जेल भेजने की धमकी दी और पटवारी ने हार्वेस्टर से कुचलने की.
 

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT