बेटे से हुआ विवाद तो गुस्से में बिजली के टॉवर पर चढ़ गया पिता, फिर हुआ हाईवोल्टेज ड्रामा

Madhya Pradesh: इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में अजीबो गरीब मामला सामने आया है. जहां बेटे से हुए विवाद के बाद उसका पिता गुस्से में करीब 90 फीट ऊंचे बिजली के टावर पर चढ़ गया. इस खंबे पर भारी करंट का खतरा रहता है. इसके बाद लंबा ड्रामा चला. टावर पर चढ़े युवक ने जमकर […]

Madhya Pradesh, MP News, Indore, Viral
Madhya Pradesh, MP News, Indore, Viral
social share
google news

Madhya Pradesh: इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में अजीबो गरीब मामला सामने आया है. जहां बेटे से हुए विवाद के बाद उसका पिता गुस्से में करीब 90 फीट ऊंचे बिजली के टावर पर चढ़ गया. इस खंबे पर भारी करंट का खतरा रहता है. इसके बाद लंबा ड्रामा चला. टावर पर चढ़े युवक ने जमकर हंगामा किया, लोगों ने उससे उतरने की अपील की, लेकिन वह नहीं माना. कई घंटों के हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद उसे नीचे उतारा गया.

इंदौर के रोबोट चौराहे के पास रात एक व्यक्ति शराब के नशे में टावर पर चढ़ गया. युवक ने शराब पी रखी थी. वह नशे में हाईटेंशन लाइन के बने खंभे पर युवक चढ़ गया. ये खंबा करीब 90 फीट ऊंचा था. पुलिस और नगर निगम की टीम की घंटों की मशक्कत के बाद युवक को नीचे उतारा गया.

बेटे से हुआ था विवाद
टावर पर चढ़ने वाला व्यक्ति राकेश मालवीय है. जो बिजली का काम करता है. उसे खंभों पर चढ़ने की आदत है . उसके पैसे चोरी हो गए थे. इसी को लेकर वह घर में गुस्सा निकाल रहा था. उसने दोनों बच्चों को जमकर डांट लगाई. इस बात पर विवाद बढ़ गया. इस पर राकेश का बेटा गुस्सा हो कर घर से चला गया. बेटे के जाने के बाद राकेश भी गुस्से में घर से बाहर आ गया. उसने शराब पी ली और इलाके में लगे खंबे पर चढ़ गया.

यह भी पढ़ें...

लोगों ने की अपील, पर नहीं माना
लोगों ने उससे उतरने की अपील की, लेकिन वह नहीं माना. जब कुछ लोग उसे उतारने का प्रयास करने लगे तो वह उनसे भी झगड़ा करने लगा. इसके बावजूद लोगों ने नीचे दरी को फैलाकर रखा, ताकि वह नीचे गिरे तो उसकी जान को खतरा ना हो. जनसहयोग और पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद इसे नीचे उतारा गया. थाना प्रभारी दिनेश वर्मा ने टावर की लाइट बंद करवा दी. इसके बाद क्रेन लाई गई और नीचे उतारा गया. ये काम काफी मुश्किल और रिस्की था

ये भी पढ़ें: लोगों ने समझा नर्मदा मैया, करने लगे जय-जयकार, सामने आया हैरान करने वाला वीडियो

    follow on google news