आपका जिला क्राइम

शादी के बाद घर से एक साथ उठी 5 महिलाओं की अर्थियां, नम हो गई आंखें; जानें कब हुआ था हादसा

bhind, cylinder blast, bhind news, crime news, Accident, Death
फोटो: हेमंत शर्मा

Bhind Cylinder Blast: भिंड में शादी की खबर के बीच अर्थियां उठने का मंजर देखकर हर किसी की आंख नम हो गई. 20 फरवरी को सिलेंडर फटने से घायल हुए लोगों में से पांच महिलाओं की इलाज के दौरान मौत हो गई. सिलेंडर की चपेट में आने से एक दर्जन लोग घायल हो गए थे. इनमें से 5 लोगों ने दिल्ली एम्स में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. एक ही परिवार की पांच महिलाओं की मौत ने पूरे गांव वालों को झकझोर कर रख दिया है.

ये हादसा 20 फरवरी को हुआ था. कचनाव कला गांव में अमर सिंह यादव के बेटे रिंकू यादव की 22 फरवरी को शादी थी. शादी से दो दिन पहले 20 फरवरी को घर में शादी की रस्में हो रही थीं. इस दौरान घर में भोजन भी बन रहा था और गांव के लोग भी इकट्ठा हुए थे. घर में हंसी खुशी का माहौल था और शादी की तैयारियां हो रही थीं, तभी अचानक घर के अंदर मौजूद एक छोटा गैस सिलेंडर फट गया. इस हादसे में मौजूद परिवार की महिलाओं समेत 12 लोग बुरी तरह झुलस गए. घायलों को इलाज के लिए फौरन अस्पताल ले जाया गया.

ये भी पढ़ें: दिल दहला देने वाली वारदात! लिव इन पार्टनर ने फावड़े से की युवती की हत्या, झगड़े के बीच ले ली जान

इलाज के लिए दिल्ली किया था रेफर
हादसे में घायल सभी लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. हालत गंभीर होने की वजह से 8 लोगों को ग्वालियर रेफर किया गया. नाजुक हालत होने पर ग्वालियर से 5 महिलाओं को इलाज के लिए दिल्ली रेफर किया गया. उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां इलाज के दौरान पांचों की मौत हो गई. मरने वाली महिलाओं में दूल्हे की मां, चाची, भाभी और दो बहने हैं.

एकसाथ उठी पांच अर्थियां
बुधवार की सुबह पांचों मृतक महिलाओं के शव दिल्ली से कचनाव कला गांव लाए गए और यहां उनका अंतिम संस्कार किया गया. मरने वालों में दूल्हे रिंकू यादव की मां जलदेवी, रिंकू की भाभी नीरू, रिंकू की चाची पिंकी और रिंकू की दो शादीशुदा बहने अनीता और सुनीता शामिल हैं. 22 फरवरी को इस घर में शादी होकर नई दुल्हन आई थी और 1 मार्च को इस घर से 5 महिलाओं की अर्थी उठी. इस हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है.

बेटी राशा की फिल्म शूटिंग से थकी रवीना हाे रही हैं रिचार्ज, शेयर की Photos 14 सेकेंड में बांधा साफा, गिनीज बुक में दर्ज होगा नाम? पुराणों में मिलता है इस मंदिर का उल्लेख, जानिए इस शक्तिपीठ की महिमा बस की चपेट में आने से युवक की मौत,गुस्साई भीड़ ने जलाई बस,देखें तस्वीरें कमलनाथ ने छेड़ा MP में पुरानी पेंशन स्कीम का मुद्दा, जानिए क्या है OPS? विवादों में रहने वाले सिंगर अनूप जलोटा ने दिया मोदी बनने का ये फार्मूला, देखें युवा कौशल योजना: 1 जून से रजिस्ट्रेशन, 1 जुलाई से पैसा, जानें पूरी प्रक्रिया शहीद दिवस पर MP में जारी हुई यूथ पॉलिसी, इसके बारे में तस्वीरों में जानें… मुरैना में जिला पंचायत सीईओ को भजिया क्यों तलना पड़े? तस्वीरों से जानें शिवराज सरकार के तीन साल हैं खास, उत्सव में गिनाई जाएंगी उपलब्धियां राजनेताओं की देवी क्यों कहा जाता है माता जालपा को? तस्वीरों से जानें रवीना की बेटी को जंगल में एक्टिंग की ABC सिखाएंगे अजय देवगन सदियों बाद मिट्टी के मलबे से बाहर आए नंदी, स्नान कराया तो मुस्करा दिए, देखें सूर्य को अर्घ्य देने के साथ शुरू हुआ हिंदू नववर्ष, देखें तस्वीरें पौराणिक महत्व की ये शक्तिपीठ, साल भर लगता है आराधकों का तांता, देखें रवीना की बेटी कर रही हैं फिल्मी डेब्यू, देखें बचपन से लेकर जवानी की Photos गर्भवती काॅन्स्टेबल को नहीं मिली छुट्टी तो थाने के स्टाफ ने पूरी कराई ये खास रस्म MP अजब: महिला के माथे पर उभरा ओम का निशान, जमकर हो रही चर्चा हताश किसानों को मरहम लगाने खेतों में पहुंचे CM शिवराज, किए ये बड़े ऐलान भूतड़ी अमावस्या पर नर्मदा किनारे जुटते हैं तांत्रिक, हाेगी ये खास साधना