कमलनाथ के इस बयान के बाद बीजेपी ही नहीं कांग्रेस में भी मच गई हलचल, बता दिया खुद को 2030 मॉडल

जय नागड़ा

ADVERTISEMENT

Shocking statement of former CM Kamal Nath regarding Ram mandir, madhya pradesh, mp news, 22 january, ram mandir pran pratishtha, ram mandir, ayodhya ram mandir , ram mandir news, ram mandir inauguration,ram mandir update , ayodhya ram mandir pran
Shocking statement of former CM Kamal Nath regarding Ram mandir, madhya pradesh, mp news, 22 january, ram mandir pran pratishtha, ram mandir, ayodhya ram mandir , ram mandir news, ram mandir inauguration,ram mandir update , ayodhya ram mandir pran
social share
google news

MP Politics: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ शुक्रवार को खंडवा दौरे पर थे, जहां एक जनसभा में उन्होंने ऐसा बयान दे दिया, जिसकी चर्चा बीजेपी ही नहीं बल्कि कांग्रेस में भी होने लगी. खंडवा जिले के हरसूद में चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए वे बोले सीएम शिवराज सिंह चौहान झूठ की मशीन हैं. लेकिन असल नेता वे हैं, क्योंकि वे वक्त के साथ अपडेट हैं और न्यू हैं. कमलनाथ ने कहा कि वे 2018 के मॉडल नहीं बल्कि उनका मॉडल तो 2030 का है. अब कमलनाथ ने इशारों ही इशारों में इस बयान के जरिए बहुत कुछ कह दिया, जिसके कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दलों के नेता इसके मायने समझने की कोशिश कर रहे हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को झूठ बोलने वाली मशीन बताते हुए कहा कि इन दिनों वह डबल स्पीड से चल रही हैं. 18 सालों से शिवराज जी की 22000 घोषणाएं अधूरी हैं और वे नित नयी घोषणाएं करते जा रहे हैं. उन्होंने प्रदेश को कर्ज के बोझ तले दबा दिया है. प्रदेश पर 3.30 लाख करोड रुपए का कर्ज है. ब्याज भरने के लिए फिर कर्ज लेना पड़ रहा है. इस पैसे का उपयोग प्रदेश के विकास के लिए नहीं हुआ बल्कि बड़े बड़े ठेके दिए गए और जमकर कमीशन खोरी की गई.

कमलनाथ ने कहा कि आज से 40 साल पहले मैं छिंदवाड़ा से सुना करता था कि हरसूद बहुत उन्नत जगहों में से एक है. परंतु आज अन्य जगह हरसूद से आगे निकल गए और हरसूद विकास की दौड़ में पिछड़ गया. हरसूद जो कि विकास का प्रतीक और व्यापार का केंद्र हुआ करता था. वह आज आदिवासी पलायन की राजधानी बन कर रह गया है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस सरकार आने पर हरसूद को ये मिलेगा
भ्रष्टाचार की राजधानी बनकर रह गया. कुपोषण की राजधानी बन गया है. कमलनाथ ने कहा कि उनकी सरकार आने पर वे हरसूद के विस्थापित परिवारों के लिए नीति लाकर उनके पट्टों एवं अन्य समस्याओं को दूर करेंगे. यह हमारा वादा है. कमलनाथ ने कहा कि खंडवा में किसान और आदिवासी भाई सबसे ज्यादा परेशान हैं. बड़ी संख्या में आदिवासियों को पट्टे आवंटित नहीं हो पाए हैं.

ये भी पढ़ें- यूथ कांग्रेस ने घेरा मंत्री भूपेंद्र सिंह का बंगला, लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, इस्तीफे की मांग

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT