स्कूल में ‘जय श्रीराम’ का नारा लगाया तो गुस्साए टीचर ने छात्र को पीट दिया, टीचर-डायरेक्टर पर दर्ज हुआ केस

रावेंद्र शुक्ला

21 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 21 2024 9:51 AM)

शहडोल के एक स्कूल में छात्र द्वारा जय श्री राम का नारा लगाना एक शिक्षक को इतना नागवार गुजरा कि उसने छात्र की बेदम पिटाई कर दी.

school teacher, student beaten, jai shree ram,class, student, religious slogan, shahdol news, madhya pradesh police, ayodhya news, jai shri ram slogan, जय श्री राम, धार्मिक नारे, स्कूल, मध्य

school teacher, student beaten, jai shree ram,class, student, religious slogan, shahdol news, madhya pradesh police, ayodhya news, jai shri ram slogan, जय श्री राम, धार्मिक नारे, स्कूल, मध्य

follow google news

MP News: अयोध्या में रामलला (Ramlala) के विराजने को लेकर जहां एक ओर पूरा देश राम मय हो गया है वहीं मध्य प्रदेश के शहडोल में एक शर्मनाक घटना सामने आई है. शहडोल (Shahdol) के एक स्कूल में छात्र द्वारा जय श्री राम का नारा लगाना एक शिक्षक को इतना नागवार गुजरा कि उसने छात्र की बेदम पिटाई कर दी.

यह भी पढ़ें...

छात्र की शिकायत पर बुढार पुलिस ने उक्त शिक्षक और स्कूल के डायरेक्टर के खिलाफ धारा 153, 323, 500, 34, किशोर न्याय अधिनियम की धारा 82 के तहत मामला दर्ज कर, दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

छात्र के नारे से गुस्साया टीचर

शहडोल जिले के बुढार थाना क्षेत्र में संचालित ग्रीन बेल्स प्राइवेट स्कूल में कक्षा सातवीं के छात्र ने स्कूल की छुट्टी होने के बाद जय श्री राम के नारे लगाए. नारे लगाना स्कूल के एक इंग्लिश शिक्षक अब्दुल वाहिद को नागवार गुजरा, जिसके बाद गुस्साए टीचर ने छात्र की बेदम पिटाई कर दी. इस पिटाई से आहत छात्र ने ये बात अपने परिजनों को बताई. जिसके बाद छात्र के परिजन और स्थानीय लोग बुढार थाने पहुंचे और ‘जय श्री राम’ के नारे लगाकर जमकर विरोध किया.

इस पूरे मामले में बुढार थाना प्राभारी संजय जैसवाल का कहना है कि ग्रीन बेल्स स्कूल में एक शिक्षक के द्वारा छात्र की पिटाई का एक मामला आया है , जिस पर पिटाई करने वाले शिक्षक व डारेक्टर पर मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Video: दिग्विजय सिंह रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर दिए बयानों पर भड़क गए मंत्री प्रहलाद पटेल?

    follow google newsfollow whatsapp