MPBSE MP Board 10th 12th result: 10वीं-12वीं में 16 लाख छात्र हुए थे परीक्षा में शामिल, अब इंतजार खत्म!

एमपी तक

24 Apr 2024 (अपडेटेड: Apr 24 2024 1:46 PM)

MPBSE MP Board Result 2024 MP Board 10th, 12th Result 2024: माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड की 10th और 12th की फाइनल परीक्षा के रिजल्ट्स आज 24 अप्रैल को शाम 4 बजे घोषित किए जाएंगे. नतीजे घोषित होने के बाद आप घर बैठे अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

mpbse mp board 10th 12th result

mpbse mp board 10th 12th result

follow google news

Mp Board Result 2024:  एमपी बोर्ड के स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म होने वाला है. मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षाओं (MP Board Exam) का रिजल्ट आज जारी कर दिया जाएगा. माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) शाम 4 बजे 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे घोषित करेगा. MPBSE अध्यक्ष रिजल्ट जारी करेंगे, इसके बाद MPBSE की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिंक एक्टिव हो जाएगा. 

यह भी पढ़ें...

MP Board 2024 का परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद आप घर बैठे अपना रिजल्ट देख सकते हैं. एमपीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट www.mpresults.nic.in या www.mpbse.mponline.gov.in पर जाकर आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं. माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड की वेबसाइट और MPBSE MOBILE APP पर देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें: MPBSE MP Board Result 2024 LIVE: MP Board 10th, 12th Result आज 4:00 बजे , Direct Link mpbse.nic.in रोल नंबर से परिणाम देखें

10वीं का रिजल्ट

एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 5 फरवरी से 28 फरवरी, 2024 तक आयोजित की गईं थीं. 2024 में 9 लाख 65 हजार छात्रों ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा दी है. इन छात्रों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है.

पिछले साल, एमपी बोर्ड 10वीं का परिणाम 25 मई, 2023 को जारी किया गया था. 2023 में 10वीं का रिजल्ट 72.72% रहा था. इस बार रिजल्ट क्या रहता है, इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा. 

12 वीं का रिजल्ट

एमपी बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं 6 फरवरी से 5 मार्च, 2024 तक आयोजित की गईं थीं.  8 लाख 57 हजार स्टूडेंट्स ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा दी थी.  पिछली साल 12वीं की परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी थी, इस बार देखना होगा कि रिजल्ट कैसा रहता है और कौन बाजी मारता है. 

फेल विद्यार्थियों को मिलेगा दूसरा मौका

जो छात्र 2 से अधिक विषयों में मिनीमम पासिंग मार्क्स प्राप्त नहीं करेंगे, उन्हें एमपी बोर्ड की 12वीं और 10वीं की परीक्षा में अनुत्तीर्ण माना जाएगा. हालांकि, उन्हें इस साल पास होने के लिए एक और मौका मिलेगा. अनुत्तीर्ण छात्र रुक जाना नहीं योजना के तहत दोबारा परीक्षा दे सकते हैं. 

ये भी पढ़ें: Mp Board Result 2024: छात्रों का इंतजार खत्म! MPBSE आज 4 बजे जारी करेगा रिजल्ट, ऐसे कर पाएंगे चेक

    follow google newsfollow whatsapp