MP News: राजधानी भोपाल और रायसेन के जंगलों में टाइगर के होने से दहशत बनी हुई है. रायसेन के नीमखेड़ा कुसयारी के पास तेंदूपत्ता तोड़ने गए एक मजदूर का टाइगर ने शिकार कर लिया. आदमखोर मृतक तेंदूपत्ता संग्राहक मनीराम जाटव के दोनों पैर ओर शरीर का पिछला हिस्सा खा गया है. ग्रामीणों ने वन अमले को इसकी सूचना दी है.
ADVERTISEMENT
खरबई पुलिस और वन विभाग अमला मौके पर पहुंचा. हमला टाइगर या तेंदुए का जांच में जुटा वन विभाग. वन विभाग रायसेन पूर्व रेंज नीमखेड़ा कुशयारी के जंगल की घटना है. पिछले कई दिनों से इस एरिया में टाइगर के मूवमेंट की सूचना थी. वन विभाग द्वारा अब फिर ग्रामीणों को हिदायत दी जा रही है.
भोपाल के जंगलों में भी भाग के होने की सूचनाएं
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आए दिन बाघ की मूवमेंट देखी जाती है. कई बार शहर की कालोनियों में टाइगर की मूवमेंट देखी गई है. जिसके कारण शहर में कई बार दहशत का माहौल रहा है. राजधानी भोपाल में एक बार फिर दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर एक बाघ ने ग्रामीण पर हमला करके उसे अपना शिकार बना लिया. जिससे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक, जिस वक्त बाघ ने हमला किया उस वक्त युवक नीमखेड़ा निवासी 50 वर्षीय मनीराम जाटव बुधवार को तेंदुपत्ता तोड़ने गया गयाा था. तभी उसपर एक बाघ ने हमला कर दिया था, जिसके बाद बाघ ने ग्रामीण का एक पैर और सिर खा गया. यही कारण है कि युवक बाघ के इस हमले में बुरी तरह घायल हो गया और मौके पर ही मौत हो गई.
परिजनों को दिया जाएगा मुआवजा
वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि संबंधित क्षेत्र में दो बाघ का मूवमेंट है. गांव के लोगों को जंगल में ना जाने के लिए मुनादी कराई गई है. चूंकि इलाके में ट्रैप कैमरे नहीं हैं, इसलिए पता नहीं लग सका कि किस बाघ ने हमला किया है. वन विभाग की तरफ से मृतक के परिवार को आठ लाख रुपए का मुआवजा दिया जा रहा है. वन विभाग जंगल में बाघ की सर्चिंग कर रहा है.
ADVERTISEMENT