चीते की मौत पर गरमाई सियासत, अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर बोली ये बात

इज़हार हसन खान

• 08:13 AM • 10 May 2023

Kuno National Park: मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में लगातार हुई तीसरे चीते की मौत ने मध्यप्रदेश ही नहीं बल्कि देश में एक नया राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया है. समाजवादी पार्टी, कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी दल अब बीजेपी पर सवाल खड़े कर रहे हैं. बीजेपी पर आरोप लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने पीएम […]

African cheetahs kept in quarantine enclosures have been released in the bigger enclosure.

African cheetahs kept in quarantine enclosures have been released in the bigger enclosure.

follow google news

Kuno National Park: मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में लगातार हुई तीसरे चीते की मौत ने मध्यप्रदेश ही नहीं बल्कि देश में एक नया राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया है. समाजवादी पार्टी, कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी दल अब बीजेपी पर सवाल खड़े कर रहे हैं. बीजेपी पर आरोप लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम शिवराज सिंह चौहान की छवि को चमकाने के लिए चीतों का इस्तेमाल किया लेकिन उनकी देखरेख के लिए पर्याप्त इंतजाम नहीं किए. जिसकी वजह से अब कूनो में एक के बाद एक चीतों की मौत हो रही है.

यह भी पढ़ें...

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर बीजेपी और मध्यप्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं. अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ‘कूनाे में तीसरे चीते की मौत दरअसल प्रशासनिक हत्या है. केवल राजनीतिक प्रदर्शन के लिए जो भाजपाई मजमा खड़ा किया था, उसका ये दायित्व भी बनता था कि विदेशी चीतों को बीमारी व आपसी संघर्ष से मुक्त सुरक्षित माहौल दें. ये जानवरों पर क्रूरता का स्पष्ट मामला है, इस मामले में दंडात्मक कार्रवाई होना चाहिए’.

आपको बता दें कि कूनो नेशनल पार्क में विगत दिनों एक मादा चीता दक्षा की मौत हो गई. मौत की वजह कूनो प्रबंधन द्वारा चीतों के बीच मेटिंग कराने की जद्दोजहद बताई गई है. साउथ अफ्रीकी नर चीतों की मादा चीता के साथ मेटिंग को लेकर आपसी भिडंत हो गई थी, जिसमें मादा चीता दक्षा को अपनी जान गंवानी पड़ी है. इससे पहले भी कूनो में दो चीतों की मौत हो चुकी है. उनकी मौत बीमारी की वजह से हुई थी.

दो महीने के अंदर तीसरे चीते की मौत
बता दें कि कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से 8 और साउथ अफ्रीका से 12 चीते लाकर बसाए गए थे. इन चीतों में अब तक एक नामीबियाई मादा चीता साशा और साउथ अफ्रीका के नर चीता उदय की एक माह के अंतराल में मौत हो चुकी है. वहीं  मंगलवार को साउथ अफ्रीका से लाई गई मादा दक्षा की की भी मौत हो गई. हालांकि एक अन्य मादा चीता द्वारा पिछले मार्च माह में 4 शावकों को जन्म भी दिया गया है. फिलहाल कूनो में 17 चीते और 4 शावक मौजूद हैं. जिसमें से कूनो के खुले जंगल में 3 चीता विचरण कर रहे है. शेष को क्वारंटाइन बाड़ों में रखा गया है.

ये भी पढ़ें- दुनिया की पहली ऐसी सफेद बाघिन विंध्या की मौत, जिसे मिल चुका है ये तमगा, जानें

    follow google newsfollow whatsapp