कांग्रेस नेता ने शिप्रा के मैली होने का लगाया आरोप तो CM मोहन यादव ने नदी में छलांग लगाकर दिया जवाब

रवीशपाल सिंह

02 May 2024 (अपडेटेड: May 2 2024 3:06 PM)

Ujjain Lok Sabha Seat: उज्जैन से कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार ने शिप्रा नदी के मैली होने का आरोप लगाकर बीच नदी पर धरना दिया था. इस आरोप का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिससे मोहन सरकार की काफी किरकिरी हो रही थी, जिसके बाद अब मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने एक्शन से जवाब दिया है.

follow google news

Ujjain Lok Sabha Seat News: उज्जैन लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी महेश परमार ने शिप्रा नदी के मैली होने का आरोप लगाकर नदी में धरना दिया था. इस आरोप का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिससे मोहन सरकार की काफी किरकिरी हो रही थी, जिसके  बाद अब मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शिप्रा में डुबकी लगाई है. जमकर तैराकी की और पूजा-अर्चना की है. 

यह भी पढ़ें...

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज सुबह उज्जैन पहुंचे, वह सबसे पहले शिप्रा नदी के दत्तअखाड़ा घाट पहुंचे, यहां उन्होंने शिप्रा नदी में नहान भी किया और शिप्रा नदी में गोता लगाकर तैरते हुए भी नजर आए. पिछले दिनों शिप्रा नदी को लेकर महेश परमार ने आरोप लगाए थे कि शिप्रा में गंदे नाले मिलते हैं. इसके जवाब में आज मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव उज्जैन पहुंचे और शिप्रा नदी के दत्तअखाड़ा घाट पर स्नान किया और डाइव लगाकर तैराकी भी की. देखिए पूरी वीडियो रिपोर्ट... 

    follow google newsfollow whatsapp