कांग्रेस नेता अजय सिंह का दावा, उन्होंने सिखाया नरोत्तम मिश्रा को विधानसभा में बोलना!

सर्वेश पुरोहित

• 07:53 AM • 20 May 2023

Gwalior News: ग्वालियर दौरे पर पहुंचे कांग्रेस दिग्गज अजय सिंह का दावा है कि उनके हर पार्टी के नेताओं से अच्छे संबंध हैं. इसका ये मतलब न निकाला जाए कि वे कभी कांग्रेस को छोड़कर जा सकते हैं. अजय सिंह ने यह भी दावा किया कि वर्तमान में मध्यप्रदेश के जो गृहमंत्री हैं, यानी नरोत्तम […]

CM Face of Congress Ajay Singh Arun Yadav statement Congress tradition MP Tak Conclave

CM Face of Congress Ajay Singh Arun Yadav statement Congress tradition MP Tak Conclave

follow google news

Gwalior News: ग्वालियर दौरे पर पहुंचे कांग्रेस दिग्गज अजय सिंह का दावा है कि उनके हर पार्टी के नेताओं से अच्छे संबंध हैं. इसका ये मतलब न निकाला जाए कि वे कभी कांग्रेस को छोड़कर जा सकते हैं. अजय सिंह ने यह भी दावा किया कि वर्तमान में मध्यप्रदेश के जो गृहमंत्री हैं, यानी नरोत्तम मिश्रा, वो उनके बाद में विधायक बने थे और जब पहली बार विधायक चुनकर आए तो सीधे उनके ही घर आए थे और उनसे पूछा करते थे कि विधानसभा में कैसे बोलते हैं और कैसे प्रश्न लगाए जाते हैं. पूर्व नेता प्रतिपक्ष रहे अजय सिंह ने बताया कि उन्होंने ही नरोत्तम मिश्रा को विधानसभा में बोलना सिखाया लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि मैं उनकी पार्टी में चला जाऊंगा.

यह भी पढ़ें...

अजय सिंह इन दिनों ग्वालियर दौरे पर हैं और यहां कांग्रेस की स्थिति मजबूत करने संभाग स्तर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें कर रहे हैं. अजय सिंह ने कहा कि मैं दो बार नेता प्रतिपक्ष और 6 बार विधायक रह चुका हूँ, चुरहट से पिछली बार सरकार बनाने के चक्कर मे हार गया था. अबकी बार फिर से चुनाव लड़ूँगा और जीतूंगा.

अजय सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के लिए बहुत महत्व है ग्वालियर अंचल का. पिछली बार इसी अंचल से कांग्रेस को बंपर जीत मिली थी. इस बार भी उतनी सीटें हम जीत सकें तो हम सब लोग उसी में लगे हुए हैं. अजय सिंह ने ग्वालियर जिले की सभी 6 सीटों पर भी जीतने का दावा किया.

सिंधिया पर कसा तंज
अजय सिंह ने सिंधिया पर तंज कसते हुए कहा कि कर्नाटक में धोखेबाजों को हराने के बाद मध्यप्रदेश में भी जनता धोखेबाजों को हराएगी. कर्नाटक के बाद अब मध्य प्रदेश में भी जीतेंगे. अजय सिंह ने कांग्रेस उपाध्यक्ष अशोक सिंह का जिक्र करते हुए कहा कि ग्वालियर से अशोक सिंह इसलिए 4 बार लोकसभा चुनाव हारे, क्योंकि उस समय कांग्रेस के कार्यकर्ता सिंधिया के इशारे पर गुना चले जाते थे. लेकिन अब न सिंधिया हैं और न ही उनके इशारे पर काम करने वाले कार्यकर्ता. इसलिए अब कांग्रेस की जीत हर हाल में होगी, क्योंकि धोखेबाज जा चुके हैं.

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी पर बरसे नेता प्रतिपक्ष, उन्हें बताया ‘तुगलक’, जाने क्यों दी उन्होंने यह उपाधि

    follow google newsfollow whatsapp