ग्वालियर चंबल में कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व विधायक बलवीर दंडोतिया ने थामा बसपा का ‘हाथ’

सर्वेश पुरोहित

27 Feb 2023 (अपडेटेड: Feb 27 2023 6:05 PM)

MP Election 2023: मिशन 2023 विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. ग्वालियर-चंबल अंचल से बड़े ब्राह्मण चेहरे के रूप में पहचान रखने वाले पूर्व विधायक बलवीर दंडोतिया ने बीएसपी में घर वापसी की है. बीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत पिप्पल ने ग्वालियर स्थित संभागीय कार्यालय में बलवीर दंडोतिया को बीएसपी का […]

Big blow to Congress in Gwalior Chambal former MLA Balveer Dandotia joins BSP

Big blow to Congress in Gwalior Chambal former MLA Balveer Dandotia joins BSP

follow google news

MP Election 2023: मिशन 2023 विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. ग्वालियर-चंबल अंचल से बड़े ब्राह्मण चेहरे के रूप में पहचान रखने वाले पूर्व विधायक बलवीर दंडोतिया ने बीएसपी में घर वापसी की है. बीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत पिप्पल ने ग्वालियर स्थित संभागीय कार्यालय में बलवीर दंडोतिया को बीएसपी का अंग वस्त्र पहनाकर पार्टी की विधिवत सदस्यता दिलाई.

यह भी पढ़ें...

बीएसपी में घर वापसी करने के बाद बलवीर दंडोतिया का कहना है कि 2019 में उन्हें कुछ कांग्रेसियों ने बरगलाया था, जिसके बाद उन्होंने कांग्रेस पार्टी जॉइन कर ली थी, लेकिन पार्टी के अंदर कोई आंतरिक लोकतंत्र और कार्यप्रणाली नहीं है. वहां पार्टी के किसी भी सदस्य की कोई सुनने वाला भी नहीं है. यही वजह है कि उन्होंने अपनी गलती को स्वीकार करते हुए बीएसपी में घर वापसी की है.

कौन हैं बलवीर दंडोतिया?
बीएससी प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत पिप्पल का कहना है कि बलवीर दंडोतिया बीएसपी परिवार के पुराने सदस्य हैं. उनसे जो गलती हुई उन्होंने अपनी गलती को स्वीकार किया और वापस अपने घर में लौटकर आए हैं. ऐसे में पार्टी उन्हें जो भी जिम्मेदारी देगी वह उसका पालन करेंगे. गौरतलब है कि बलवीर दंडोतिया साल 2009 में BSP के टिकिट पर मुरैना श्योपुर लोकसभा चुनाव लड़े थे. 2013 में BSP के टिकिट पर मुरैना जिले की दिमनी विधानसभा से वह चुनाव लड़े. विधायक बने, इसके अलावा 2018 में भी वह BSP के टिकिट पर मुरैना विधानसभा से चुनाव लड़े थे.

ये भी पढ़ें: भाजपा सरकार से बजट सत्र में 18 साल के ‘कुशासन’ का हिसाब मांगेगी कांग्रेस, कमलनाथ ने विधायकों में भरा जोश

दिमनी विधानसभा से 2023 के लिए पूरी तैयारी
वहीं, हार मिलने के बाद वह 2019 में कांग्रेस में शामिल हो गए थे, लेकिन पार्टी के आंतरिक हालातों को खराब बताते हुए उन्होंने BSP में घर वापसी की है. उनका यह भी कहना है कि दिमनी विधानसभा से 2023 के लिए उनकी पूरी तैयारी है. यदि बसपा सुप्रीमो बहन मायावती उनको मौका देंगी. वह चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे भी. बहरहाल देखना होगा कि बलवीर दंडोतिया की बीएससी में घर वापसी के बाद भाजपा और कांग्रेस के लिए अंचल में किस तरह से सियासी समीकरण प्रभावित होंगे.

    follow google newsfollow whatsapp