‘बाबा साहेब’ का बहाना शिवराज पर निशाना! संविधान बचाओ सभा में जमकर बरसे कमलनाथ

नवेद जाफरी

14 Apr 2023 (अपडेटेड: Apr 14 2023 8:25 AM)

Kamal Nath Statement: आंबेडकर जयंती के मौके पर पूर्व सीएम कमलनाथ सीएम शिवराज के गृह जिले सीहोर में संविधान बचाओ सभा संबोधित करने के लिए पहुंचे. उन्होंने आष्टा में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान पर जमकर हमला बोला. कमलनाथ ने कहा कि शिवराज जी को उठते-सोते कमलनाथ याद आते हैं, वो […]

Kamal Nath, Shivraj Singh Chauhan, Ambedkar jayanti

Kamal Nath, Shivraj Singh Chauhan, Ambedkar jayanti

follow google news

Kamal Nath Statement: आंबेडकर जयंती के मौके पर पूर्व सीएम कमलनाथ सीएम शिवराज के गृह जिले सीहोर में संविधान बचाओ सभा संबोधित करने के लिए पहुंचे. उन्होंने आष्टा में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान पर जमकर हमला बोला. कमलनाथ ने कहा कि शिवराज जी को उठते-सोते कमलनाथ याद आते हैं, वो सोचते हैं हमें घेर लें, मगर मुझे तो जनता ने घेर रखा है. शिवराज जी के घेरने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

यह भी पढ़ें...

आज बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती के मौके पर मध्यप्रदेश में सियासत गर्माई हुई है. देशभर से कई बड़े नेता बाबा साहेब की जन्मस्थली महू पहुंचे. इस मौके पर कांग्रेस ने संविधान बचाओ सभा का आयोजन किया. महू में डॉ. अंबेडकर को श्रद्धांजली देने के बाद संविधान बचाओ सभा को संबोधित करने पीसीसी चीफ कमलनाथ सीहोर के आष्टा पहुंचे.

एनकाउंटर से मुकाबला करना चाहते हैं
यूपी में एनकाउंटर के सवाल पर बचते हुए कमलनाथ ने कहा कि मुझे एनकाउंटर की ज्यादा जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की एनकाउंटर की जो राजनीति चली है, ये सही या नकली एनकाउंटर है. ये एनकाउंटर से ही मुकाबला करना चाहते है. उन्होंने कहा कि आज बीजेपी के पास एमपी में पुलिस, पैसा और प्रशासन बचा है. अगर जनता का विश्वास होता तो नगर पालिका में, पंचायत चुनाव में पुलिस, प्रशासन और पैसे के उपयोग की आवश्यकता नहीं पड़ती.

संविधान बचाओ की आवश्यकता
संविधान सभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा कि आज हमारा संविधान गलत हाथों में चला गया है. विश्व का मशहूर संविधान गलत हाथों में चले जाए तो इसका क्या परिणाम सकता है. उन्होंने कहा कि क्या हम 5 साल पहले सोच सकते थे कि संविधान बचाओ की सभा रैली हमें करना पड़ेगी. कमलनाथ ने कहा कि आज संविधान बचाओ की आवश्यकता है.

झूठ बोलते हैं शिवराज
कमलनाथ ने बयान देते हुए कहा कि शिवराज जी बाबा साहब की जन्म भूमि में जाकर झूठ बोलते हैं. हर साल कोई ना कोई झूठ और घोषणा करते हैं उन्हें कोई परहेज नहीं. मंदिर जाकर भी झूठ बोल रहे हैं. कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर हमला करते हुए कहा कि किस तरह से उन्होंने हमारे नौजवानों का, कृषि क्षेत्र का, कानून व्यवस्था का सत्यानाश किया है. मुझे मध्य प्रदेश के मतदाताओं पर पूरा विश्वास है, वह शिवराज के झूठे प्रचार के शिकार नहीं होंगे, मध्यप्रदेश का भविष्य सुरक्षित हाथों में रखेंगे.

    follow google newsfollow whatsapp