‘किसी को भटकने की कोई जरूरत न पड़े…यही ‘रामराज्य’, सिविल सर्विस डे पर बोले CM शिवराज

इज़हार हसन खान

• 07:17 AM • 21 Apr 2023

Madhya Pradesh: सिविल सर्विस डे के मौके पर भोपाल में शानदार आयोजन किया गया. कार्यक्रम के शुभारंभ के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान पहुंचे. उन्होंने मध्यप्रदेश प्रशासन की तारीफ करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में जनता और अधिकारियों के बीच की दूरी खत्म हो गई है. सीएम शिवराज ने कहा कि मुझे अपनी टीम पर […]

CM Shivraj, Madhya Pradesh, MP News, Civil Service Day

CM Shivraj, Madhya Pradesh, MP News, Civil Service Day

follow google news

Madhya Pradesh: सिविल सर्विस डे के मौके पर भोपाल में शानदार आयोजन किया गया. कार्यक्रम के शुभारंभ के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान पहुंचे. उन्होंने मध्यप्रदेश प्रशासन की तारीफ करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में जनता और अधिकारियों के बीच की दूरी खत्म हो गई है. सीएम शिवराज ने कहा कि मुझे अपनी टीम पर गर्व है,सभी ने मिलकर मध्यप्रदेश को समृद्ध बनाने में योगदान दिया है.

यह भी पढ़ें...

भोपाल में प्रशासन अकादमी में आयोजित सिविल सर्विस डे के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे सीएम शिवराज ने अपने प्रशासन की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि पहले मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य कहा जाता था, हमको कहीं कोई गिनता नहीं था, लेकिन आज मुझे कहते हुए गर्व है कि मध्यप्रदेश ने हर क्षेत्र में लंबी छलांग लगाई है और मैं इसका श्रेय अपनी टीम को देता हूं, आप सबको देता हूं.

लोग न भटकें…यही रामराज्य
सीएम शिवराज ने प्रशासन दिवस पर प्रशासन की तारीफ करते हुए कहा कि जनता और प्रशासन के बीच की दूरी समाप्त हो गई है. कई जगहों पर लोग कलेक्टर से नहीं मिल पाते हैं, मप्र में हर मंगलवार को कलेक्टर एसपी जनसुनवाई करते हैं, लोगों से मिलते हैं. हमारे कार्यक्रम जनता के कार्यक्रम बन गए. सीएम शिवराज ने कहा कि किसी को भटकने की कोई ज़रूरत न पड़े, अधिकारी लोगों के काम कर दें वही ‘रामराज्य’ है. उन्होंने कहा कि मैं आईएएस हूं ठीक कर दूंगा दो मिनट में यह भाव मन मे न आये.

ये भी पढ़ें: ट्विटर ने रातोंरात हटाए प्रदेश के सभी मंत्रियों और नेताओं के ब्लू टिक,जानें किसका बचा

सीएम शिवराज को टीम पर गर्व
सीएम शिवराज ने कहा कि मुझे अपनी टीम पर गर्व है, सभी ने मिलकर मप्र को समृद्ध बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में बहुत जल्दी परिवर्तन आया है. सीएम ने कहा कि आज 4 लाख मीटर सड़कें बनाई हैं. कृषि उत्पादन 700 प्रतिशत बढ़ा है. 2005 में 25 हज़ार करोड़ का बजट था अब 3 लाख करोड़ का बजट है. उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाइन में सुधार की ज़रूरत है, उसका कुछ लोग दुरुपयोग करते हैं, ब्लैकमेल करते हैं, अधिकारी कमर्चारियों को.विश्लेषण करते रहना चाहिए विसंगतियों को कैसे समाप्त कर सकते हैं.

सिविल सर्विस का अर्थ- जनता की सेवा
सीएम शिवराज ने कहा कि मैंने 15 महीने विपक्ष में रहकर भी उसी ऊर्जा के साथ काम किया. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सिविल सर्विस डे का अर्थ ही है कि हम लोग जनता की सेवा के लिए हैं, हम लोक सेवक हैं, हमारा मूल काम ही देश और समाज की सेवा करना है. उन्होंने कहा कि कोविड में जो जुझारूपन देखा है, मुझे गर्व है जो काम दिया उसे पूरा किया, मैदान नहीं छोड़ा. सीएम शिवराज ने कहा कि हमने कोविड को सफलतापूर्वक पराजित करके दिखाया जो सबसे बड़ी चुनौती थी, हमने मैदान नहीं छोड़ा, कोई व्यवस्था नहीं थीं वो पूरी की.

ये भी पढ़ें: इंदौर के छात्रों का अनोखा कारनामा, 3 हफ्तों में बनाया ऐसा डिवाइस कि सब हुए हैरान

    follow google newsfollow whatsapp