ओरछा में शराब दुकान नहीं हटने पर उमा ने अपने ही सांसद और विधायक को फटकारा, जानें पूरा मामला?

एमपी तक

07 Feb 2023 (अपडेटेड: Feb 7 2023 5:02 PM)

MP News: पूर्व सीएम उमा भारती मध्य प्रदेश में ‘नई शराब नीति’ लागू करने की मांग और रामराजा सरकार की नगरी ओरछा में शराब की दुकान बंद कराने को लेकर अभियान चला रहीं हैं. ओरछा की शराब दुकान को लेकर पिछले दिनों ने उन्होंने जमकर हंगामा किया था. अब वह दुकान नहीं बंद हुई तो […]

Uma Bharti protest new liquor policy cm shivraj singh chauhan mp news update MP Politics

Uma Bharti protest new liquor policy cm shivraj singh chauhan mp news update MP Politics

follow google news

MP News: पूर्व सीएम उमा भारती मध्य प्रदेश में ‘नई शराब नीति’ लागू करने की मांग और रामराजा सरकार की नगरी ओरछा में शराब की दुकान बंद कराने को लेकर अभियान चला रहीं हैं. ओरछा की शराब दुकान को लेकर पिछले दिनों ने उन्होंने जमकर हंगामा किया था. अब वह दुकान नहीं बंद हुई तो उन्होंने अपने ही सांसद और निवाड़ी के भाजपा विधायक पर ट्विटर के जरिए निशाना साधा है. उन्होंने दोनों नेताओं पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को गुमराह करने का आरोप लगाया है. हालांकि उन्होंने यहां पर नाम किसी का नहीं लिया है.

यह भी पढ़ें...

उमा भारती ने एक के बाद एक 10 ट्वीट किए सांसद और विधायक से सवाल किया कि क्या इनको राम का नाम लेने और रामराजा सरकार की जय बोलने का अधिकार है? उन्होंने कहा कि अब मैं इन दोनों से मिलूंगी और बात करुंगी. उमा भारती ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि ओरछा की शराब की दुकान न हट पाने का रहस्य खुल गया है. हमारी सरकार ने जब बंद करने का नोटिस दिया तो तीन बातें गलत तरीके से प्रस्तुत की गईं.

शराब की दुकान राजा राम सरकार के मुहाने पर है…
उमा भारती ने लिखा कि ‘यह तर्क दिया गया कि शराब दुकान रामराजा दरबार मंदिर से एक किलोमीटर दूर है. यह नहीं लिखा गया कि यह रामराजा सरकार के मंदिर के प्रवेश द्वार के मुहाने पर है एवं रोड के मध्य से सिर्फ 17 फीट की दूरी है. रात को शराबी सड़क पर उपद्रव करते हैं. दुघटनाएं होती हैं. पर्यटकों को असुविधा एवं भाजपा को भारी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है. लोगों के विरोध के बावजूद ठेकेदार को लाभ कमाने के लिए आबकारी विभाग ने इस दुकान को खुलाया. भाजपा के एक पदाधिकारी के जेल जाने के बावजूद शराब की दुकान बंद नहीं हुई.’

NHM की संविदा स्टाफ नर्स ‘परीक्षा’ का पर्चा लीक, 15 लाख रुपये में पेपर बेचते थे आरोपी; एग्जाम रद्द

उमा भारती ने एक के बाद कई ट्वीट किए.

सीएम को सांसद विधायक घेरे रहते हैं
उमा भारती ने कहा, ‘सरकार के पास सबसे बड़ी शक्ति होती है। हमारी सरकार ऐसी शराब की दुकानों के सामने कैसे शक्तिहीन हो गई? यह खोज का विषय है। मेरी जानकारी में शिवराज जी को इस संपूर्ण विषय की समग्रता से जानकारी नहीं है. मैं शिवराज जी को जानती हूं, उनकी जानकारी में होता तो यह दुकान कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने के आधार पर कभी भी बंद कर सकते थे. उमा भारती ने कहा कि शिवराज जी ओरछा वर्ष में कई बार आते हैं, खूब लाइटें जलती हैं, धूम धड़ाका होता है. निवाड़ी जिले के विधायक एवं सांसद हमारे भाई को घेरे रहते हैं, उन्हें वास्तविकता का पता ही नहीं लग पाता.’

सीएम शिवराज का तंज, कहा- ‘जिन्हें सब कुछ मिला वह और पाने की लालसा में… ‘ कमलनाथ का पलटवार

अब मैं इन दोनों से बात करूंगी
पूर्व सीएम ने कहा कि इतनी जानकारी एकत्रित करने के बाद ‘मैं यहां के सांसद एवं विधायक को शत प्रतिशत इसके लिए दोषी मानती हूं। वे दोनों हमारी मुख्यमंत्री जी को सत्य से अवगत ही नहीं करा पाए, अब मैं इन दोनों से बात करूंगी, क्या इन्हें राम का नाम लेने एवं रामराजा सरकार की जय बोलने का अधिकार हैं?

    follow google newsfollow whatsapp