MP NEWS: मध्यप्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों में अब कुछ ही महीने शेष हैं. इसे देखते हुए मध्यप्रदेश सरकार ने चुनावी बिसात बिछाना शुरू कर दी है. शुरूआत प्रशासनिक सर्जरी से की गई है. देर रात मप्र के कई जिलों के कलेक्टर प्रदेश सरकार ने बदल दिए. बताया जा रहा है कि बदले गए कुछ कलेक्टरों को एक ही जिले में तीन साल से अधिक समय हो चुका था और वे आचार संहिता लगने से पहले चुनाव आयोग के निशाने पर आ सकते थे तो उन्हें पहले ही बदल दिया गया तो कुछ कलेक्टरों के कामकाज से सीएम शिवराज सिंह चौहान ही खुश नहीं है, इसलिए जिले से उनकी रवानगी कर दी गई है. इस फेरबदल में सालों से ‘लूप लाइन’ में पड़े आईएएस अफसरों को कलेक्टर बनने का अवसर भी मिला है.
मप्र के सामान्य प्रशासन विभाग के सूत्रों ने बताया कि अभी तो यह पहली लिस्ट ही आई है जिसमें कलेक्टरों की पोस्टिंग को लेकर फेरबदल किए गए हैं. अभी ऐसी और भी लिस्ट आएंगी. कई अन्य जिलों के कलेक्टर भी अभी बदले जाने हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान भी चुनावी साल में बदले हुए तेवर के साथ नजर आ रहे हैं. बीते दिन उन्होंने अपनी एक जन सभा में कहा भी है कि गरीबों के राशन की कालाबाजारी होती है या किसानों के हितों को कोई नुकसान होगा तो वे उन जिलों के कलेक्टर-कमिश्नर के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करेंगे. इस बीच रविवार देर रात कलेक्टरों की तबादला सूची आ गई, जिसके बाद मध्यप्रदेश के प्रशासनिक गलियारों में हलचल देखी जा रही है.
इन जिलों के बदले गए हैं कलेक्टर
ग्वालियर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह को यहां से हटाकर अपर सचिव, मुख्यमंत्री एवं अपर संचालक मप्र पर्यटन विकास निगम के रूप में पदस्थ किया गया है. उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह को प्रबंध संचालक मप्र सड़क विकास निगम तथा प्रबंध संचालक मप्र राज्य परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी बनाया गया है. शिवपुरी कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह को ट्रांसफर कर ग्वालियर कलेक्टर के रूप में पदस्थ किया गया है. रविंद्र कुमार चौधरी, संचालक आदिम जाति क्षेत्रीय विकास योजनाएं तथा प्रबंध संचालक अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम को ट्रांसफर कर अब शिवपुरी कलेक्टर बनाया गया है. बड़वानी कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा को ट्रांसफर कर खरगौन जिले का कलेक्टर बनाया गया है. सिवनी कलेक्टर डॉ. फटिंग राहुल हरिदास को बड़वानी कलेक्टर बनाया गया है. खरगौन कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम को उज्जैन कलेक्टर के रूप में पदस्थ किया गया है. अनूपपुर कलेक्टर सोनिया मीना को उप सचिव मप्र शासन के रूप में पदस्थ कर दिया है. जबलपुर नगर निगम कमिश्नर आशीष वशिष्ठ को अब प्रमोट करके अनूपपुर जिले का कलेक्टर बना दिया गया है. सागर के जिला पंचायत सीईओ क्षितिज सिंघल को भी प्रमोट करके सिवनी जिले का कलेक्टर बनाया गया है. इसके अलावा कुछ सीनियर आईएएस अफसरों के विभाग भी बदले गए हैं.