अपना मध्यप्रदेश मुख्य खबरें

ऐश्वर्य प्रताप सिंह ने शूटिंग वर्ल्ड कप में लहराया परचम! किसान के बेटे ने जीता तीसरा गोल्ड

Aishwarya Pratap Singh Tomar: खरगोन जिले के ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने शूटिंग वर्ल्ड कप में देश का परचम लहराया है. उन्होंने ISSF (International Shooting Sport Federation) शूटिंग वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी एलेग्जेंडर को 3-0 से हराकर ये खिताब अपने नाम किया. ऐश्वर्य ने 50 मीटर राइफल एंड पिस्टल शूटिंग में देश के […]
shooting world cup cairo mp news
शूटिंग वर्ल्ड कप के दौरान ऐश्वर्य ( मध्य में ) फोटो: उमेश रेवलिया

Aishwarya Pratap Singh Tomar: खरगोन जिले के ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने शूटिंग वर्ल्ड कप में देश का परचम लहराया है. उन्होंने ISSF (International Shooting Sport Federation) शूटिंग वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी एलेग्जेंडर को 3-0 से हराकर ये खिताब अपने नाम किया. ऐश्वर्य ने 50 मीटर राइफल एंड पिस्टल शूटिंग में देश के लिए गोल्ड जीता है. ऐश्वर्य ने गोल्ड मेडल जीतने का कारनामा पहली बार नहीं बल्कि तीसरी बार किया है.

किसान परिवार से आने वाले ऐश्वर्य ने काइरो में आयोजित ISSF वर्ल्ड कप में 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है. तोमर ने ऑस्ट्रेलिया के एलेग्जेंडर को 3-0 हराकर श्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया. ऐश्वर्य ने इंटरनेशनल शूटिंग प्रतियोगिता में तीसरा गोल्ड अपने नाम किया है. उन्होंने 2021 में दिल्ली में हुए शूटिंग विश्वकप में भी गोल्ड हासिल किया था.

ये भी पढ़ें: किसान की बेटी ने किया कमाल, पहले प्रयास में ही बनीं सिविल जज; ऐसी है निशा की सफलता की कहानी

मेलों में जाकर गुब्बारों को करते थे शूट
ऐश्वर्य खरगोन से करीब 70 किलोमीटर दूर रतनपुर गांव के रहने वाले हैं. उनके पिता किसान हैं. ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर के पिता वीर बहादुर सिंह तोमर ने बताया कि बेटे ऐश्वर्य का शूटिंग से गहरा रिश्ता रहा है. उन्हें बचपन से ही बंदूक से खेलने और शूट करने का शौक रहा है. जब भी खरगोन के नवग्रह मेले, शिवा बाबा और दूसरे आसपास मेलों में वे जाते थे, तो बंदूक से गुब्बारों को शूट करने में बड़ा मजा आता था. ऐश्वर्य शूटिंग के लिए खिलौने और दूसरी चीजें छोड़कर केवल गुब्बारों की शूटिंग की जिद करते थे.

शूटिंग को बनाया ध्येय
ऐश्वर्य जब भोपाल में शूटिंग अकादमी पहुंचे तब वे केवल 15 साल के थे. उनके चचेरे भाई नवदीप सिंह राठौड़ भी शूटर रहे हैं. ऐश्वर्य ने अपने भाई को देखकर शूटिंग को अपना ध्येय बना लिया. ऐश्वर्य सिंह तोमर ने एक दिन दृढ़ निश्चय किया कि वे विश्व में भारत का नाम ऊंचा करेंगे. उनकी मेहनत और संकल्प रंग लाया. अब वे इंटरनेशनल शूटिंग प्रतियोगताओं में 3 गोल्ड अपने नाम कर चुके हैं. ऐश्वर्य सिंह तोमर इसके अलावा भी कई बड़े खिताब अपने नाम कर चुके हैं.

मध्य प्रदेश की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए Mp Tak पर क्लिक करें
जंगल सफारी के शौकीनों के लिए आई खुशखबरी! अब कर सकेंगे टाइगर का दीदार सबसे कम उम्र में CA क्रैक करने वाली नंदिनी ने ऐसे लिखी कामयाबी की इबारत कैसे शुरू हुई थी IAS टीना डाबी और प्रदीप गांवडे की लव स्टोरी? टीना डाबी से कहीं ज्यादा सुंदर हैं IAS अतहर की बीबी, देखें 8 अनदेखी तस्वीरें आगरा से पहले MP में बना था ‘ताजमहल’, रोचक है इतिहास इंदौर की बेटी ने इस स्पर्धा में देश को जिताया 41 साल बाद गोल्ड, जानें आज कल क्या कर रहे हैं टीना डाबी के पहले पति अतहर आमिर, जानें बागेश्वर धाम की कथा करवाना चाहते हैं? तो जानें कितना आएगा खर्च! लोहे को सोना बना देता है चमत्कारी पारस पत्थर, MP के इस किले में है मौजूद… महाराणा प्रताप के वंशज लक्ष्यराज सिंह जानें किस काम में हैं माहिर? टीना डाबी चाहें तो रख सकती हैं मर्सिडीज-बीएमडब्यू, लेकिन उन्हें पसंद है ये कार जवानों का आसमां में करतब देख हलक में अटक जाएगी जान गाड़ी, बंगला, नौकर-चाकर… MP में क्या है एसडीएम की पावर, कितनी होती है सैलरी? किसान की बेटी ने एशियन गेम्स में जीता मेडल, भाई से मिली प्रेरणा ने बनाया स्टार दादी की वो कौन सी भविष्यवाणी जो टीना डाबी को लेकर हो गई सच? इस आलीशान महल में रहते हैं ग्वालियर के महाराजा सिंधिया, देखें अनदेखी तस्वीरें मां बनने के बाद कितनी बदल गई IAS टीना डाबी की जिंदगी? जानें कौन हैं IPS मनोज शर्मा? जिन पर बन रही फिल्म 12वीं फेल कौन हैं शूटर ऐश्वर्य प्रताप, जिन्होंने एशियन गेम्स में लगाया गोल्ड पर निशाना? अनोखी खूबियों से लैस है देश का पहला साउंड प्रूफ हाईवे, जानें क्यों है चर्चा में?