MP Weather Update: मध्य प्रदेश में बादलों ने डाला डेरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट!

मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. सोमवार को प्रदेश में दिन के तापमान में गिरावट देखने को मिली, वहीं रात का टेंपरेचर बढ़ता हुआ दिखाई दिया.

MP News, MP rain hailstorm in 12 districts
MP News, MP rain hailstorm in 12 districts
social share
google news

MP Weather News: मध्य प्रदेश में मौसम (weather) का मिजाज बदला हुआ है. सोमवार को प्रदेश का न्यूनतम तापमान बढ़ता हुआ दिखाई दिया. दरअसल, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. आसमान में बादलों ने पहरा डालना शुरू कर दिया है और बारिश के आसार जताए जा रहे हैं.

वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होने वजह से बारिश (Rain) होने के आसार जताए जा रहे हैं. सोमवार को प्रदेश में कई जगहों पर हल्के बादल छाए रहे. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक आने वाले समय में प्रदेश में बारिश हो सकती है. वहीं फिलहाल कड़ाके की सर्दी पड़ने के आसार नहीं हैं. 

ये भी पढ़ें: MP Weather Update: मध्य प्रदेश में बादलों ने डाला डेरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट!

यह भी पढ़ें...

IMD ने जताई बारिश की संभावना

पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से जोरदार सर्दी पर ब्रेक लगा हुआ है. उत्तर भारत में एक्टिव हो रहे पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी में उठे मिथिली तूफान के असर से मौसम ने करवट बदल ली है और सर्दी के बजाय बारिश की संभावना दिखाई दे रही है. मौसम विभाग ने 25 नवंबर के बाद बारिश होने के आसार जताए हैं. सोमवार को प्रदेश में कई जगहों पर बादल छाये रहे. आज तापमान में स्थिरता देखने को मिलेगी, वहीं दो दिन बाद फिर से मौसम शुष्क हो जाएगा. बंगाल की खाड़ी में उठे मिधली तूफान के असर से प्रदेश में 25 और 26 को बादल छाये रहेंगे. इसके साथ ही कई जगहों पर हल्की बारिश देखने को मिल सकती है.

ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में मौसम ने बदली करवट, छाये बादल; IMD ने बताया कब से पड़ेगी जोरदार ठंड

तापमान में कितना बदलाव हुआ?

मौसम विभाग की मानें तो फिलहाल एक हफ्ते तक कड़ाके की सर्दी पड़ने के आसार नहीं हैं. सोमवार को प्रदेश के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई. न्यूनतम पारा 11 डिग्री से बढ़कर 13 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. हांलाकि अधिकतम तापमान स्थिर बना हुआ है. न्यूनतम तापमान की बात करें तो प्रदेश में सबसे कम तापमान दतिया जिले में 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं पचमढ़ी 11.4 डिग्री सेल्सियस के साथ प्रदेश का सबसे ठंडा तापमान दर्ज किया गया. वहीं प्रदेश के करीब 20 जिलों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के ऊपर पहुंच गया.

ये भी पढ़ें: MP Weather Update: मध्य प्रदेश में बादल छटे सर्दी बढ़ी, अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड

    follow on google news