अपना मध्यप्रदेश मुख्य खबरें राजनीति

CM शिवराज ने की मऊगंज को प्रदेश का 53वां जिला बनाने की घोषणा, रीवा में चला चुनावी दांव

MP POLITICAL NEWS: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रीवा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बड़ी घोषणा की. सीएम ने रीवा जिले की 4 तहसीलों को अलग कर मऊगंज नाम से एक नया जिला बनाने की घोषणा की. गजट नोटिफिकेशन निकलते ही मऊगंज मध्यप्रदेश का 53वां जिला बन जाएगा. वर्तमान में मध्यप्रदेश में कुल […]
Mauganj mp news rewa news CM Shivraj Singh Chouhan mp assembly 2023
फोटो: रवीशपाल सिंह

MP POLITICAL NEWS: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रीवा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बड़ी घोषणा की. सीएम ने रीवा जिले की 4 तहसीलों को अलग कर मऊगंज नाम से एक नया जिला बनाने की घोषणा की. गजट नोटिफिकेशन निकलते ही मऊगंज मध्यप्रदेश का 53वां जिला बन जाएगा. वर्तमान में मध्यप्रदेश में कुल 52 जिले हैं. आखिरी बार निवाड़ी को 52वां जिला बनाया गया था.

सीएम शनिवार को रीवा पहुंचे थे जहां पर उन्होंने सिंगल क्लिक से संबल योजना के हितग्राहियों को अनुग्रह राशि का वितरण किया. 665 करोड़ 36 लाख रुपए के कार्यों का शिलान्यास किया. 10 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किए जा रहे पुल के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया.

इसके बाद उन्होंने रीवा जिले से अलग करके मऊगंज को नया जिला बनाने की घोषणा की. सीएम ने बताया कि मऊगंज नाम से बनने वाले इस जिले में मऊगंज, हनुमना, नईगढ़ी और देव तालाब तहसील शामिल होंगी. सीएम ने कहा कि 15 अगस्त को नवनिर्मित मऊगंज के जिला मुख्यालय में तिरंगा फहराया जाएगा. विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने सीएम के इस कदम का स्वागत किया.

अब रीवा संभाग में हो जाएंगे 5 जिले
रीवा संभाग में अब तक सिर्फ 4 जिले होते थे. रीवा, सतना, सीधी और सिंगरौली. पांचवे जिले के रूप में मऊगंज के बन जाने से अब रीवा संभाग में कुल 5 जिले आ जाएंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव के दौरान मऊगंज को जिला बनाने की घोषणा की थी. लेकिन तब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी थी और ये मामला ठंडे बस्ते में चला गया था. अब सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मऊगंज को जिला बनाने की घोषणा की. सीएम ने मंच से ही बताया कि नए बनने वाले इस जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 6 लाख 16 हजार 645 होगी. चारों तहसीलों में 1070 गांव, 12 राजस्व सर्किल और 264 पटवारी हलके बनेंगे. कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान, विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम, खनिज संसाधन एवं श्रम मंत्री बृजेंद्र प्रताप​ सिंह, पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ल, सांसद जनार्दन मिश्रा, राज्य पिछड़ा आयोग के सदस्य एवं मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल सहित आदि क्षेत्रीय विधायक मौजूद थे.

मध्य प्रदेश की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए Mp Tak पर क्लिक करें
जंगल सफारी के शौकीनों के लिए आई खुशखबरी! अब कर सकेंगे टाइगर का दीदार सबसे कम उम्र में CA क्रैक करने वाली नंदिनी ने ऐसे लिखी कामयाबी की इबारत कैसे शुरू हुई थी IAS टीना डाबी और प्रदीप गांवडे की लव स्टोरी? टीना डाबी से कहीं ज्यादा सुंदर हैं IAS अतहर की बीबी, देखें 8 अनदेखी तस्वीरें आगरा से पहले MP में बना था ‘ताजमहल’, रोचक है इतिहास इंदौर की बेटी ने इस स्पर्धा में देश को जिताया 41 साल बाद गोल्ड, जानें आज कल क्या कर रहे हैं टीना डाबी के पहले पति अतहर आमिर, जानें बागेश्वर धाम की कथा करवाना चाहते हैं? तो जानें कितना आएगा खर्च! लोहे को सोना बना देता है चमत्कारी पारस पत्थर, MP के इस किले में है मौजूद… महाराणा प्रताप के वंशज लक्ष्यराज सिंह जानें किस काम में हैं माहिर? टीना डाबी चाहें तो रख सकती हैं मर्सिडीज-बीएमडब्यू, लेकिन उन्हें पसंद है ये कार जवानों का आसमां में करतब देख हलक में अटक जाएगी जान गाड़ी, बंगला, नौकर-चाकर… MP में क्या है एसडीएम की पावर, कितनी होती है सैलरी? किसान की बेटी ने एशियन गेम्स में जीता मेडल, भाई से मिली प्रेरणा ने बनाया स्टार दादी की वो कौन सी भविष्यवाणी जो टीना डाबी को लेकर हो गई सच? इस आलीशान महल में रहते हैं ग्वालियर के महाराजा सिंधिया, देखें अनदेखी तस्वीरें मां बनने के बाद कितनी बदल गई IAS टीना डाबी की जिंदगी? जानें कौन हैं IPS मनोज शर्मा? जिन पर बन रही फिल्म 12वीं फेल कौन हैं शूटर ऐश्वर्य प्रताप, जिन्होंने एशियन गेम्स में लगाया गोल्ड पर निशाना? अनोखी खूबियों से लैस है देश का पहला साउंड प्रूफ हाईवे, जानें क्यों है चर्चा में?