MP NEWS: होली नजदीक है और ऐसे में बागेश्वर धाम में भी होली को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. बागेश्वर धाम पिछले कुछ समय से पूरे देश में चर्चा के केंद्र बिंदु में है. उम्मीद की जा रही है कि होली पर बागेश्वर धाम आने वाले लोगों की संख्या में काफी इजाफा हो सकता है. अनुमान लगाया जा रहा है कि लाखों की संख्या में श्रद्धालु होली त्यौहार को मनाने बागेश्वर धाम पर पहुंच सकते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए बागेश्वर धाम का संचालन करने वाले ट्रस्ट के कर्ता-धर्ता होली मनाने को लेकर विशेष तैयारियां कर रहे हैं.
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री लगातार सनातन और हिंदू राष्ट्र की बात कर रहे हैं. इसकी वजह से उनके समर्थकों की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ है. ये माना जा रहा है कि इस बार होली पर बागेश्वर धाम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु होली मनाने पहुंचेंगे.
आपको बता दें कि होली के अवसर पर बागेश्वर धाम पर विशेष पूजा होती है. पूजा के बाद बागेश्वर धाम के महंत पं.धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का यहां आने वाले श्रद्धालुओं से मेल-मुलाकात का दौर चलता है. इस दौरान वे अपना दरबार भी लगाते हैं, जिसमें अपने चिर-परिचित अंदाज में पर्चा बनाकर लोगों की समस्याओं को बताने और निराकरण करने के दावे किए जाते हैं.
बुंदेली रंग में सराबोर दिखेगा बागेश्वर धाम
MP Tak से बातचीत के दौरान बागेश्वर धाम के सेवादार पवन मिश्रा ने बताया कि बागेश्वर धाम में होली बुंदेली परंपरा के अनुसार मनाई जाती है. जिसमें होली की फागें गाई जाती हैं.पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री खुद फाग गाया करते हैं. गुलाल लगाकर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सभी के साथ होली मनाते हैं. इसके साथ ही बागेश्वर धाम के भोलेनाथ एवं बालाजी भगवान को सबसे पहले रंग, गुलाल, प्रसाद, ठंडाई, अर्पित की जाती है, फिर उसके बाद होली का जश्न भव्य हो जाता है. जिसमें महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री खुद होली के रंग में सराबोर हो जाते हैं और सभी के साथ जमकर होली खेलते हैं. सेवादार पवन मिश्रा का कहना है कि होली पर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बागेश्वर धाम पर ही मौजूद रहेंगे और श्रद्धालुओं के लिए दरबार भी लगाएंगे.