MP Weather: लगातार रंग बदल रहा मौसम, बैतूल-हरदा में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि का अलर्ट

मध्य प्रदेश के मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है. बेमौसम बारिश मध्यप्रदेश के लोगों को चौंका रही है. बारिश के साथ ही मौसम विभाग ने अब ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट जारी किया है.

NewsTak
social share
google news

MP Weather Update: मध्य प्रदेश के मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है. बेमौसम बारिश मध्यप्रदेश के लोगों को चौंका रही है. बारिश की वजह से तापमान में भी गिरावट देखी जा रही है और ठंड पड़ रही है. एक ओर जहां प्रदेश के कई जिलों में तापमान में गिरावट देखी जा रही है, वहीं कुछ जगहों पर गर्मी का असर भी अभी से ही दिखाई देने लगा है. ठंड, बारिश के साथ ही मौसम विभाग ने अब ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट जारी किया है.

भारी बारिश का अलर्ट जारी!

पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के भिंड, मुरैना और ग्वालियर जिलों में कहीं कहीं पर हल्की फुल्की बारिश दर्ज की गई.
मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, जबलपुर, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, नरसिंहपुर जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इन जगहों पर ओलावृष्टि होने की संभावना भी जताई गई है. वहीं बुरहानपुर, दमोह, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, डिंडोरी, उमरिया, शहडोल और अनूपपुर जिलों में भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

तापमान में उतार-चढ़ाव

प्रदेश के न्यूनतम तापमान में एक बार फिर गिरावट देखी जा रही है. रविवार को पारा 7 डिग्री के करीब पहुंच गया. पिछले 24 घंटे के दौरान शाजापुर के गिरवर में न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. छतरपुर के बिजावर में 7.3 और नर्मदापुरम के पचमढ़ी में 7.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. वहीं खऱगोन सबसे गर्म स्थान रहा. खरगोन में 32.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें...

ओलावृष्टि से बढ़ी टेंशन

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक ट्रफ लाइन गुजरने और चक्रवाती घेरे की वजह से बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने बारिश के साथ ही मध्यप्रदेश के कुछ इलाकों में ओलावृष्टि की संभावना भी जताई है. ओलावृष्टि की वजह से किसानों की खड़ी फसल को नुकसान होने की संभावनाएं भी जताई जा रही हैं.

ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट, ठंड से राहत लेकिन ओलावृष्टि का खतरा मंडराया

    follow on google news