MP में बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड; इन जगहों पर बाढ़ जैसे हालात; बचाव टीमें अलर्ट मोड पर

MP Weather Update: मध्य प्रदेश (madhya pradesh) में भारी बारिश का सिलसिला लगातार जारी है. बारिश की वजह से कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात हो रहे हैं. नर्मदा (Narmada) समेत कई नदियां उफान पर आ चुकी हैं. कई डैमों (Dams) के गेट खोले गए हैं. धार, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, खंडवा, बड़वानी, खरगोन […]

rain, weather, mp news, mp weather update
rain, weather, mp news, mp weather update
social share
google news

MP Weather Update: मध्य प्रदेश (madhya pradesh) में भारी बारिश का सिलसिला लगातार जारी है. बारिश की वजह से कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात हो रहे हैं. नर्मदा (Narmada) समेत कई नदियां उफान पर आ चुकी हैं. कई डैमों (Dams) के गेट खोले गए हैं. धार, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, खंडवा, बड़वानी, खरगोन जिलों में रिकॉर्डतोड़ बारिश की वजह से बुरा हाल है. बाढ़ (Flood) में लोगों के फंसने की खबरें भी सामने आ रही हैं. हालातों के मद्देनजर सीएम शिवराज सिंह चौहान (shivraj Singh Chauhan) ने स्थिति का जायजा लिया. सीएम ने रात 1 बजे अतिवृष्टि से प्रभावित जिलों के कलेक्टर एसपी और जिला प्रशासन के साथ समीक्षा बैठक की और बचाव टीमों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़वानी, खरगोन, धार ,अलीराजपुर और खंडवा जिले में लगातार हो रही बारिश और अतिवृष्टि का संज्ञान लिया. सीएम ने संबंधित जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि सारी टीम में अलर्ट पर रहें और लोगों के फंसे होने की संबंधित सूचना मिलने पर क्विक रिस्पॉन्स करें. संबंधित जिलों की एसडीआरएफ टीम भी अलर्ट पर है और सूचना मिलने पर जिला प्रशासन के साथ समन्वय कर पहुंचने के निर्देश दिए हैं. एनडीआरएफ की टीम भी अलर्ट पर है.

इन जिलों में रेड अलर्ट

धार, बड़वानी, इंदौर, झाबुआ, खंडवा और खरगोन में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. अति वर्षा के साथ ही बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है. साथ ही अलीराजपुर, रतलाम, मंदसौर, उज्जैन, हरदा और देवास में भारी बारिश की संभावना है. बुरहानपुर, नीमच, सीहोर, भिंड, मुरैना, रीवा और सीधी में मध्यम बारिश की संभवना है. शाजापुर, रायसेन, विदिशा, आगर, बैतूल, दतिया, श्योपुर कलां, ग्वालियर में हल्की बारिश। आधी रात में नर्मदापुरम, सतना, सिंगरौली, कटनी, उमरिया, अनुपपुर और शहडोल में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

यह भी पढ़ें...

0 seconds of 0 secondsVolume 90%
Press shift question mark to access a list of keyboard shortcuts
00:00
00:00
00:00
 

इंदौर में रिकॉर्डतोड़ बारिश

इंदौर में पिछले 24 घंटों में 11 इंच बारिश हुई है. निचले इलाकों के कई घरों में पानी घुस गया है. 24 घंटे के दौरान अलग-अलग स्थानों पर फंसे 200 से ज्यादा लोगों की जान बचाई गई. बाढ़ में फंसने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. कलेक्टर इलैया टी राजा अलर्ट मोड पर हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. इंदौर के चंदन नगर क्षेत्र में तलावली पुल पर तेज बहाव के बीच कई गाड़ियां फंसने की खबर है.

ओंकारेश्वर डैम के 23 गेट खोले

खंडवा वडोदरा स्टेट हाईवे पर स्थित बड़वाह के पुल पर नर्मदा खतरे के निशान से एक मीटर ही नीचे है. सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन ने खंडवा वडोदरा स्टेट हाईवे का आवागमन बंद कर दिया है. नर्मदा के तूफान पर आने से नावघाट खेड़ी में साईं मन्दिर डूब चुका है. ओंकारेश्वर बांध के 23 गेट खोले गए हैं.

आदिशंकराचार्य का अनावरण कार्यक्रम…

बारिश की स्थिति को देखते हुए सीएम शिवराज ने हालातों का जायजा लिया. अब आदिशंकराचार्य (Adishankracharya) के अनावरण कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है. सीएम ने कहा, ‘भगवान महाकाल की कृपा से मध्यप्रदेश में अच्छी बारिश हो रही है. महाकाल और भगवान ओंकारेश्वर की आशीर्वाद से आज मां नर्मदा स्थित डैम भर गए हैं. प्रदेश में वर्षा की स्थिति को देखते हुए हम ओंकारेश्वर स्थित भगवान आदि शंकराचार्य जी की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम 18 सितंबर के स्थान पर 21 सितंबर को करने जा रहे हैं.’

ये भी पढ़ें: MP में बारिश से बुरा हाल, 4 जिलों में बंद रहेंगे स्कूल; इंदौर-उज्जैन समेत इन जिलों में रेड अलर्ट!

    follow on google news