अपना मध्यप्रदेश

17 साल पहले गुम हुआ, परिवार ने कर दिया था अंतिम क्रिया कर्म, महाराष्ट्र की संस्था के जरिए हुई घर वापसी

Barwani News: 17 साल पहले गुम हुए प्रेमसिंह के लौटने की हर किसी ने उम्मीद छोड़ दी थी, यहां तक की परिवार ने उसका अंतिम क्रिया कर्म भी कर दिया था. किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी कि 2006 में गुम हुआ प्रेमसिंह कभी लौटकर घर आएगा, लेकिन महाराष्ट्र की समाज सेवी संस्था के […]
Barwani, Barwani News, Positive Story, Madhya Pradesh, Lost Man
फोटो: जैद अहमद शेख

Barwani News: 17 साल पहले गुम हुए प्रेमसिंह के लौटने की हर किसी ने उम्मीद छोड़ दी थी, यहां तक की परिवार ने उसका अंतिम क्रिया कर्म भी कर दिया था. किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी कि 2006 में गुम हुआ प्रेमसिंह कभी लौटकर घर आएगा, लेकिन महाराष्ट्र की समाज सेवी संस्था के जरिए परिवार को सालों बाद अपना बिछड़ा बेटा मिल ही गया. गुमशुदा प्रेमसिंह मानसिक रूप से विक्षिप्त था और अचानक घर से गायब हो गया था, महाराष्ट्र की संस्था के जरिए उसकी घर वापसी हुई है.

बड़वानी के सेंधवा ब्लॉक के ग्राम धनोरा निवासी प्रेमसिंह मानसिक रूप से विक्षिप्त था. 17 साल पहले गायब हुआ प्रेमसिंह, जब घर लौट आया तो किसी की खुशी का ठिकाना न रहा. उसकी तलाश करके सभी हिम्मत हार चुके थे और मृत समझकर अंतिम संस्कार तक कर दिया था. लेकिन जब 24 फरवरी को महाराष्ट्र के मुंबई के पास स्थित संस्था श्रद्धा रिहैबिलिटेशन फाउंडेशन के डॉ तुषार गुले प्रेमसिंह को सकुशल उसके घर लेकर पहुंचे तो परिवार के लोग खुशी से झूम उठे.

ये भी पढ़ें: विधानसभा में आर्थिक सर्वे रिपोर्ट पेश, CM बोले- एमपी की आर्थिक स्थिति मजबूत; विपक्ष लाएगा कटौती प्रस्ताव

बिना बताए हुआ था गायब
छोटे भाई दिलीप ने बताया की बचपन से भाई धार्मिक प्रवृत्ति का था. खेती में काम करने के साथ पूजा पाठ करता था. 2001 से भाई की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. 2006 में पूरी तरह पागल हो गया था. इसके बाद धनतेरस के दिन अचानक गायब हो गया, फिर घर लौटकर नहीं आया. हमने बहुत ढूंढा लेकिन नहीं मिला. 2014 में मां भी चल बसी. इसके बाद हमने भाई प्रेमसिंह को मृत समझकर उसका अंतिम क्रिया कर्म कर दिया.

टैटू से पहचाना
प्रेमसिंह के भाई ने बताया कि 24 फरवरी को डॉ तुषार भाई को लेकर आए तो पहले हमें यकीन नहीं हुआ. उसकी सबसे बड़ी पहचान हाथ पर लिखा उसका नाम और बाजू पर बना हनुमान जी का टैटू था. भाई ने भी पिता, काका, मामा, मामी और अपने दोस्तों को पहचान लिया. इसके बाद हमारी खुशी का ठिकाना नहीं था. हमें तो उम्मीद नहीं थी कि भाई जीवित भी होगा.

2 साल तक चला इलाज
डॉ तुषार ने बताया कि प्रेमसिंह को जनवरी 2021 में रत्नागिरी के मेंटल हॉस्पिटल में भर्ती किया था. 2 साल तक चले इलाज के बाद जनवरी 2023 में उसे हमारी संस्था श्रद्धा रिहैबिलिटेशन फाउंडेशन को सुपुर्द किया गया. प्रेमसिंह धीरे-धीरे ठीक हो चुका था. इसके बाद उसकी काउंसलिंग की गई. उसने नाम तो ठीक से नहीं बताया, लेकिन अपना पता धीरे-धीरे उसे याद आया. इसके बाद उसे लेकर यहां पहुंचे और परिजनों के सुपुर्द किया. हमें भी बहुत खुशी है.

मध्य प्रदेश की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए Mp Tak पर क्लिक करें
कौन हैं निशा बांगरे? जिन्होंने शिवराज सरकार को दे डाली चेतावनी MP के इस टाइगर रिजर्व में हाथियों की क्यों हो रही आवभगत, जानें MP का वो मंदिर जिसके सामने ट्रेन की स्पीड हो जाती स्लो! यहां भविष्य का होता है आभास एशिया कप में ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ मिलने के बाद बागेश्वर धाम पहुंचा ये क्रिकेटर ओंकारेश्वर में आदि शंकराचार्य की सबसे ऊंची प्रतिमा तैयार, जानें नाम और ऊंचाई MP के इस मंदिर से है पुरानी संसद का खास कनेक्शन, जानें क्यों हो रही चर्चा? एक स्वप्न से जुड़ा है इस गणपति मंदिर के निर्माण का इतिहास, जानें रोचक किस्सा मध्य प्रदेश में यहां पर है हत्यारी खोह, जानें इसके पीछे की दिलचस्प कहानी ओंकारेश्वर में बाढ़ से मची तबाही क्या प्रशासन की लापरवाही का नतीजा? जानें टीना डाबी को लगा पाकिस्तानी महिला का आशीर्वाद? जानें क्यों हो रही चर्चा ट्रैक पर पहली बार दौड़ी भोपाल मेट्रो, इस तारीख को होगा ट्रायल इस गणेश मंदिर में उल्टा स्वास्तिक बनाने से पूरी होती है हर मुराद इंदौर में 22 तारीख को सड़कों पर नहीं दिखेंगी CARS, वजह जान आप कहेंगे, वाह! दोस्ती हो तो ऐसी! एक मुलाकात के लिए बनवा दिया आलीशान महल, जानें आखिर आपको क्यों नहीं मिलेगा ‘लाडली बहना आवास’ योजना का लाभ? मां बनी IAS टीना डाबी, कलेक्टरी के बाद संभालेंगी ये बड़ी जिम्मेदारी बारिश ने मचाया ऐसा तांडव कि जलमग्न हो गया भगवान शिव का ये प्रसिद्ध मंदिर MP का वो संत जो 33 महीने से केवल नर्मदा नदी के जल के सहारे जीवित, जानें MP में बारिश ने मचाई आफत, इन जगहों पर बाढ़ जैसे हालात लाडलियों को 450 रुपये में कैसे मिलेगा गैस सिलेंडर, ये है पूरी प्रक्रिया