अपना मध्यप्रदेश

14 फरवरी को काऊ हग डे मनाने की तैयारी, गायों को मिलेगी काऊ हॉस्टल और 630 एंबुलेंस की सौगात!

MP NEWS : 14 फरवरी के दिन अब मध्यप्रदेश में काऊ हग डे मनाने को लेकर बातें की जा रही हैं. गायों के लिए काऊ हॉस्टल और एनिमल एंबुलेंस जैसी कई योजनाएं लाने की तैयारी भी है. दरअसल मध्यप्रदेश के हरदा के दौरे पर आये राष्ट्रीय जीव जंतु बोर्ड के सदस्य राम रघुवंशी ने काऊ […]
MP News, Cow Hug Day, 14 February, Harda, Valentine Day
तस्वीर: लोमेश कुमार गौर, एमपी तक

MP NEWS : 14 फरवरी के दिन अब मध्यप्रदेश में काऊ हग डे मनाने को लेकर बातें की जा रही हैं. गायों के लिए काऊ हॉस्टल और एनिमल एंबुलेंस जैसी कई योजनाएं लाने की तैयारी भी है. दरअसल मध्यप्रदेश के हरदा के दौरे पर आये राष्ट्रीय जीव जंतु बोर्ड के सदस्य राम रघुवंशी ने काऊ हग डे और गायों की देखभाल को लेकर MP Tak से खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने प्रदेश में 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे की जगह काऊ हग डे मनाने की बातें कही हैं.

राष्ट्रीय जीव जंतु बोर्ड ने 14 फरवरी के दिन को काऊ हग डे के रूप में मनाने की एडवायजरी भी जारी की है. राम रघुवंशी का कहना है कि ‘मध्यप्रदेश का नाम गायों की सेवा के मामले में आगे रहता है, चाहें वह अलग से गायों के बजट की योजना हो या फिर शिवराज सरकार द्वारा गोपालकों को पुरस्कृत करने की योजना. ऐसे में काऊ हग डे मध्यप्रदेश के लिए ज्यादा खास हो जाता है’.

हर विकासखंड में आएंगी दो-दो एंबुलेंस

राष्ट्रीय जीव जंतु बोर्ड के सदस्य राम रघुवंशी ने बताया कि ‘जीव जंतुओं के उपचार के लिए जल्द ही मध्यप्रदेश में 630 एंबुलेंस आने वाली हैं. प्रत्येक विकासखंड में दो-दो एंबुलेंस उपलब्ध रहेंगी. हालांकि ये एनिमल एंबुलेंस सिर्फ गाय ही नहीं, बल्कि दूसरे पशुओं के उपचार का काम भी करेंगी. इन एंबुलेंस की व्यवस्था जल्द ही हो जाएगी.’

भारतीय संस्कारों से जुड़ें युवा

राष्ट्रीय जीव जंतु बोर्ड के सदस्य राम रघुवंशी ने कहा कि ’14 फरवरी के दिन को काऊ हग डे के रूप में मनाने का मकसद युवाओं को पश्चिमी सभ्यता के बजाय भारतीय संस्कारों से जोड़ना है’. रघुवंशी ने कहा कि ‘इस सप्ताह को प्रेम के सप्ताह के रूप में मनाया जाता है तो गाय के साथ हग डे मनाएं, उन्होंने कहा कि गाय के मन जितना प्रेम कहीं और नहीं मिलेगा’.

काऊ हॉस्टल क्या है?

प्रदेश में गायों के लिए काऊ हॉस्टल खोलने की योजना है. काऊ हॉस्टल में गौ पालक अपनी गायों को रख सकेंगे. शहरों में रहने वाले कई लोग जो गाय रखने के इच्छुक तो होते हैं, लेकिन जगह की कमी के चलते घरों में गायों को नहीं रख पाते हैं, उनके लिए काऊ हॉस्टल की योजना बहुत फायदेमंद साबित हो सकती है. काऊ हॉस्टल में गायों की देखभाल की जाएगी. जो गौ पालक गायों का दूध निकालना चाहते हैं वे काऊ हॉस्टल जाकर अपनी गाय का दूध ले सकते हैं.

इंदौर रचेगा नया इतिहास; ग्रीन बॉन्ड के जरिए सोलर प्लांट के लिए 244 करोड़ जुटाने की तैयारी

पशुओं की टैगिंग की योजना

पशुओं की देखभाल के लिए बेसहारा पशुओं की टैगिंग की जाएगी. राष्ट्रीय जीव जंतु बोर्ड के सदस्य राम रघुवंशी ने गौशाला और गोपालक की गायों में अंतर के करने के लिए सींगो में लाल और हरे रंग से पेंट करने का सुझाव दिया. एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि ‘गाय के कत्लखाने देश में कहीं नहीं हैं, ऐसी कोई जानकारी बोर्ड के पास उपलब्ध नहीं है’.

मध्य प्रदेश की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए Mp Tak पर क्लिक करें
कौन हैं निशा बांगरे? जिन्होंने शिवराज सरकार को दे डाली चेतावनी MP के इस टाइगर रिजर्व में हाथियों की क्यों हो रही आवभगत, जानें MP का वो मंदिर जिसके सामने ट्रेन की स्पीड हो जाती स्लो! यहां भविष्य का होता है आभास एशिया कप में ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ मिलने के बाद बागेश्वर धाम पहुंचा ये क्रिकेटर ओंकारेश्वर में आदि शंकराचार्य की सबसे ऊंची प्रतिमा तैयार, जानें नाम और ऊंचाई MP के इस मंदिर से है पुरानी संसद का खास कनेक्शन, जानें क्यों हो रही चर्चा? एक स्वप्न से जुड़ा है इस गणपति मंदिर के निर्माण का इतिहास, जानें रोचक किस्सा मध्य प्रदेश में यहां पर है हत्यारी खोह, जानें इसके पीछे की दिलचस्प कहानी ओंकारेश्वर में बाढ़ से मची तबाही क्या प्रशासन की लापरवाही का नतीजा? जानें टीना डाबी को लगा पाकिस्तानी महिला का आशीर्वाद? जानें क्यों हो रही चर्चा ट्रैक पर पहली बार दौड़ी भोपाल मेट्रो, इस तारीख को होगा ट्रायल इस गणेश मंदिर में उल्टा स्वास्तिक बनाने से पूरी होती है हर मुराद इंदौर में 22 तारीख को सड़कों पर नहीं दिखेंगी CARS, वजह जान आप कहेंगे, वाह! दोस्ती हो तो ऐसी! एक मुलाकात के लिए बनवा दिया आलीशान महल, जानें आखिर आपको क्यों नहीं मिलेगा ‘लाडली बहना आवास’ योजना का लाभ? मां बनी IAS टीना डाबी, कलेक्टरी के बाद संभालेंगी ये बड़ी जिम्मेदारी बारिश ने मचाया ऐसा तांडव कि जलमग्न हो गया भगवान शिव का ये प्रसिद्ध मंदिर MP का वो संत जो 33 महीने से केवल नर्मदा नदी के जल के सहारे जीवित, जानें MP में बारिश ने मचाई आफत, इन जगहों पर बाढ़ जैसे हालात लाडलियों को 450 रुपये में कैसे मिलेगा गैस सिलेंडर, ये है पूरी प्रक्रिया