मध्य प्रदेश में 10 IAS अफसरों के तबादले, पूर्व CS इकबाल सिंह बैंस के बेटे को बनाया गुना कलेक्टर
IAS Transfer News: गुना समेत प्रदेश में चार जिले के कलेक्टरों के तबादले किए गए हैं. सरकारी आदेश के मुताबिक उज्जैन, बैतूल, गुना और नर्मदापुरम के कलेक्टरों को बदला गया है.

MP IAS Transfer: मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री पद की कमान संभालने के बाद ही डॉ. मोहन यादव (Mohan Yadav) ने प्रशासनिक सर्जरी करना शुरू कर दी है. इसी कड़ी में गुना समेत प्रदेश में चार जिले के कलेक्टरों के तबादले किए गए हैं. सरकारी आदेश के मुताबिक प्रदेश में 10 IAS अधिकारियों के तबादले किए गए हैं, जिनमें उज्जैन, बैतूल, गुना और नर्मदापुरम के कलेक्टरों को बदला गया है. इसमें पूर्व मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस के बेटे अमनवीर सिंह बैंस को गुना कलेक्टर बनाया गया है. गुना में भीषण बस हादसे के बाद कलेक्टर तरुण राठी को हटा दिया गया था.
सीएम मोहन यादव ने शुक्रवार को कुछ आईपीएस अफसरों के प्रमोशन किए और उनको डीआईजी से प्रमोट करके आईजी पुलिस बना दिया. शनिवार को मंत्रियों को विभाग सौंपे गए थे. इसके बाद ये बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने रविवार को ये आदेश जारी किया है.
गुना में बस हादसे के बाद बदला कलेक्टर
गुना बस हादसे के बाद गुना कलेक्टर तरुण राठी को हटा दिया गया है. उनकी जगह अमनवीर सिंह को गुना (Guna) कलेक्टर बनाया गया है. बता दें कि अमनवीर सिंह 2013 बैच के IAS अधिकारी हैं. वे पूर्व मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस के पुत्र हैं. इकबाल सिंह बैंस भी पूर्व में गुना कलेक्टर रह चुके हैं.
सोनिया मीणा होंगी नर्मदापुरम कलेक्टर
नर्मदापुरम (Narmadapuram) कलेक्टर नीरज कुमार सिंह का तबादला कर दिया गया है. वहीं नर्मदापुरम का नया कलेक्टर सोनिया मीना को बनाया गया है. वे 2013 बैच की IAS अधिकारी हैं.
यह भी पढ़ें...
सीएम यादव के गृह जिले में बदला कलेक्टर
नर्मदापुरम कलेक्टर रहे नीरज कुमार सिंह को उज्जैन (Ujjain) का कलेक्टर बनाया गया है. वे 2012 बैच के IAS अधिकारी हैं. मोहन यादव के गृह जिले उज्जैन का कलेक्टर नीरज कुमार सिंह को नियुक्त किया गया है.
बैतूल कलेक्टर का तबादला
बैतूल (Betul) कलेक्टर अमन वीर सिंह बैंस को हटाकर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी को बैतूल का कलेक्टर बनाया गया है. सूर्यवंशी राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम में प्रबंध संचालक थे.
इन अधिकारियों को भी बदला
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक उज्जैन कलेक्टर रहे कुमार पुरुषोत्तम, जबलपुर नगर निगम पालिका आयुक्त रहे स्वप्निल वानखेड़े और भोपाल स्मार्ट सिटी मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोशन कुमार सिंह को मध्य प्रदेश सामान्य प्रशासन विभाग में उप सचिव बनाया गया है. उज्जैन के राजस्व आयुक्त संदीप यादव को जनसंपर्क विभाग का आयुक्त बनाया गया है. वहीं मुख्यमंत्री के सचिव विवेक पोरवाल को अब राजस्व आयुक्त बनाया गया है.
यहां देखें ट्रांसफर की पूरी लिस्ट
ये भी पढ़ें: MP में बड़े पैमाने पर होगी प्रशासनिक सर्जरी, जानें कब होंगे दर्जनों IAS-IPS अफसरों के ट्रांसफर