अपना मध्यप्रदेश मुख्य खबरें

बागेश्वर धाम में 125 गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह कार्यक्रम हुआ, MP सरकार रही मौजूद

MP NEWS: बागेश्वर धाम में महाशिवरात्रि पर शनिवार को सामूहिक विवाह सम्मेलन में 125 कन्याओं का विवाह कराया गया. कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेध अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित प्रदेश सरकार के कई अन्य मंत्री-विधायक मौजूद रहे. कार्यक्रम का आयोजन बड़े पैमाने पर किया गया था. इस अवसर पर बागेश्वर धाम […]
Bageshwar Dham chhatarpur news CM Shivraj Singh Chouhan MP BJP Ladli Behna Yojana Pt.Dhirendra Krishna Shastri
फोटो: लोकेश चौरसिया, एमपी तक

MP NEWS: बागेश्वर धाम में महाशिवरात्रि पर शनिवार को सामूहिक विवाह सम्मेलन में 125 कन्याओं का विवाह कराया गया. कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेध अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित प्रदेश सरकार के कई अन्य मंत्री-विधायक मौजूद रहे. कार्यक्रम का आयोजन बड़े पैमाने पर किया गया था. इस अवसर पर बागेश्वर धाम के महंत पं.धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सीएम शिवराज सिंह चौहान और उनकी सरकार की जमकर तारीफ की तो वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस अवसर पर लाड़ली बहना योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना सहित प्रदेश सरकार की कई योजनाओं का प्रचार-प्रसार भी किया.

शादी को लेकर बागेश्वर धाम को फूलों से सजाया गया था. पंडाल में 125 जोड़ों के लिए 125‎ अलग-अलग मंडप बनाए गए थे.  भीड़ को देखते हुए‎ वर और वधु पक्ष के आने के लिए अलग-अलग रास्ता तैयार किया गया था. सुबह 7 बजे से वर-वधु परिवारवालों के साथ खजुराहो‎ होते हुए ग्राम कोंड़े मार्ग से बागेश्वर धाम‎ पहुंचना शुरू हो गए थे.

सभी जोड़ों को नंबर दिए गए थे. नंबर से सभी जोड़े अलग-अलग मंडप में बैठे.  सुबह 10 बजे से विवाह की रस्में शुरू हुईं. पंडितों ने मंत्रोचार के बीच विवाह करवाना शुरू किया. सीएम शिवराज सिंह चौहान दोपहर 3 बजे इस कार्यक्रम में पहुंचे.  सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सभी जोड़ों से मुलाकात की. उनके साथ में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद रहे.

बेटियों को लेकर समाज की सोच बदली है- सीएम शिवराज सिंह चौहान
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमारी लाड़ली लक्ष्मी योजना सहित कई अन्य योजनाओं की वजह से अब समाज में बेटियों को लेकर सोच बदली है. बेटियों की संख्या में इजाफा हुआ है. पहले बेटियों को कोख में मारा जा रहा था. लेकिन मध्यप्रदेश की सरकार के प्रयासों से आज बेटियां न सिर्फ अधिक संख्या में जन्म ले रही हैं बल्कि उनके पढ़ने-लिखने, कैरियर बनाने, शादी कराने, बच्चे होने के बाद उस समय की जरूरतों तक का ख्याल मध्यप्रदेश सरकार रख रही है. अब हम लाड़ली बहना योजना लेकर आए हैं, जिसमें हर वर्ग की माताओं और बेटियों को 1 हजार रुपए महीने दिए जाएंगे.

सतना की अनूठी शादी चर्चा में, 75 साल के दूल्हे ने 65 साल की दुल्हन से रचाया ब्याह

बागेश्वर धाम के महंत ने की जमकर सीएम की तारीफ
मंच से बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जमकर तारीफ की और कहा कि   एमपी सबसे पहला प्रदेश है जहाँ पर मुख्यमंत्री कन्यादान योजना शुरू हुई. जिसको शिवराज सिंह चौहान द्वारा सफल कराने सभी जरूरी प्रयास किए गए. इसके साथ ही अब बहिनों के लिए भी योजना शुरू की जा रही है. जिसमे महिलाओ को हर माह 1000 रुपये दिए जाएंगे.

जोड़ों को दिए गए उपहार
मंदिर समिति की ओर से सामूहिक विवाह कार्यक्रम में विवाह बंधन में बंधे जोड़ों को गृहस्थी का पूरा सामान और उपहार दिए गए. धाम द्वारा सभी 125 जोड़ो को 70 प्रकार का गृहस्थी का समान दिया गया. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कन्याओ के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. इसके बाद सीएम शिवराज ने मंच से बागेश्वर धाम के जयकारे भी लगवाए.

मध्य प्रदेश की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए Mp Tak पर क्लिक करें

1 Comment

Comments are closed.

कौन हैं निशा बांगरे? जिन्होंने शिवराज सरकार को दे डाली चेतावनी MP के इस टाइगर रिजर्व में हाथियों की क्यों हो रही आवभगत, जानें MP का वो मंदिर जिसके सामने ट्रेन की स्पीड हो जाती स्लो! यहां भविष्य का होता है आभास एशिया कप में ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ मिलने के बाद बागेश्वर धाम पहुंचा ये क्रिकेटर ओंकारेश्वर में आदि शंकराचार्य की सबसे ऊंची प्रतिमा तैयार, जानें नाम और ऊंचाई MP के इस मंदिर से है पुरानी संसद का खास कनेक्शन, जानें क्यों हो रही चर्चा? एक स्वप्न से जुड़ा है इस गणपति मंदिर के निर्माण का इतिहास, जानें रोचक किस्सा मध्य प्रदेश में यहां पर है हत्यारी खोह, जानें इसके पीछे की दिलचस्प कहानी ओंकारेश्वर में बाढ़ से मची तबाही क्या प्रशासन की लापरवाही का नतीजा? जानें टीना डाबी को लगा पाकिस्तानी महिला का आशीर्वाद? जानें क्यों हो रही चर्चा ट्रैक पर पहली बार दौड़ी भोपाल मेट्रो, इस तारीख को होगा ट्रायल इस गणेश मंदिर में उल्टा स्वास्तिक बनाने से पूरी होती है हर मुराद इंदौर में 22 तारीख को सड़कों पर नहीं दिखेंगी CARS, वजह जान आप कहेंगे, वाह! दोस्ती हो तो ऐसी! एक मुलाकात के लिए बनवा दिया आलीशान महल, जानें आखिर आपको क्यों नहीं मिलेगा ‘लाडली बहना आवास’ योजना का लाभ? मां बनी IAS टीना डाबी, कलेक्टरी के बाद संभालेंगी ये बड़ी जिम्मेदारी बारिश ने मचाया ऐसा तांडव कि जलमग्न हो गया भगवान शिव का ये प्रसिद्ध मंदिर MP का वो संत जो 33 महीने से केवल नर्मदा नदी के जल के सहारे जीवित, जानें MP में बारिश ने मचाई आफत, इन जगहों पर बाढ़ जैसे हालात लाडलियों को 450 रुपये में कैसे मिलेगा गैस सिलेंडर, ये है पूरी प्रक्रिया