अपना मध्यप्रदेश आपका जिला

एमपी अजब है: 26 जनवरी पर पंचायती स्कूल में 48 हजार रुपये की ‘मिठाई’ चट गए बच्चे, बिल पर्ची हो रही वायरल

Viral News: मिठाई के स्वाद और उसकी खुशबू की चर्चा होना तो आम बात है, लेकिन जब मिठाई के बिल की चर्चा होने लगे तो बात कुछ अलग हो जाती है. गुना में एक ऐसा ही बिल (BILL) अब वायरल हो रहा है. ये बिल एक रेस्टोरेंट का है, जिसका नाम राजकुमार रेस्टोरेंट है. बिल […]
Sweets, 26 January, mp news, guna news
फाइल फोटो.

Viral News: मिठाई के स्वाद और उसकी खुशबू की चर्चा होना तो आम बात है, लेकिन जब मिठाई के बिल की चर्चा होने लगे तो बात कुछ अलग हो जाती है. गुना में एक ऐसा ही बिल (BILL) अब वायरल हो रहा है. ये बिल एक रेस्टोरेंट का है, जिसका नाम राजकुमार रेस्टोरेंट है. बिल में 400 kg मिठाई की कीमत को दर्शाया गया है. देखने में तो ये बिल एक आम दिखाई देता है, लेकिन इसके पीछे की वजह कुछ खास है.

दरअसल ये बिल 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के अवसर पर वितरित की गई मिठाई का है. ग्राम पंचायत मारकी महू सरपंच की सरपंच की माने तो उस दिन स्कूली छात्रों ने 400 किलोग्राम मिठाई खा ली, जिसकी कीमत 48 हजार रुपये है. महिला सरपंच का नाम स्वाति है, जिसके हस्ताक्षर भी ग्राम पंचायत की सील के ऊपर स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं. मतलब साफ है कि गणतंत्र दिवस को जो मिठाई बच्चों को खिलाई जाती है, उसमें भी घोटाला कर दिया गया.

वायरल हो गई बिल की पर्ची.

बमोरी विधानसभा क्षेत्र की मारकी महू ग्राम पंचायत में स्कूली बच्चों के गणतंत्र दिवस पर 48 हजार रुपये की मिठाई खा ली, लेकिन मिठाई का स्वाद किसी की जुबान पर चढ़ा ही नहीं. राजकुमार रेस्टोरेंट से खरीदी मिठाई खरीदी गई थी या नहीं. फिलहाल ये जांच का विषय है. लेकिन रेस्टोरेंट का बिल वायरल होने के बाद पंचायत की कारगुजारियों की पोल खुल गई है.

ये भी पढ़ें: चर्चा में एक विवाह: अस्पताल में भर्ती लड़की के बेड में सजा मंडप, फिर ऐसे हुई अनूठी शादी

इस मामले में महिला सरपंच ने सफाई देते हुए कहा कि ये बिल बीते साल के स्वतंत्रता दिवस और इस वर्ष के गणतंत्र दिवस का मिलाजुला बिल है. इसलिए एक साथ जोड़कर बिल तैयार करवाया गया है. इसलिए राशि ज्यादा दिखाई दे रही है. मिठाई का ये बिल अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बिल मिला जुला है या एक ही साल का है ये तो सरपंच जानें, फिलहाल यह वायरल हो रहा है.

मध्य प्रदेश की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए Mp Tak पर क्लिक करें
बागेश्वर धाम में कैसे लगाई जाती है अर्जी? जिससे खुलता है भूत-भविष्य का राज… शुभमन गिल के सेंचुरी मारते ही सारा से रिलेशन पर क्यों हो रही चर्चा! क्या है वो 100 रुपये की शर्त, जिसके बाद शुभमन हर दूसरे मैच में ठोक रहे शतक MP की लाड़ली बहनों को CM शिवराज देगें सौगात, 1250 रुपए से ज्यादा आ सकती है राशि? शर्मिला की मुस्कान पर दिल हार बैठे थे क्रिकेटर पटौदी, फिर बनाया भोपाल की बेगम टीम इंडिया के लिए लकी है इंदौर का ये मैदान, अब तक एक भी मैच नहीं हारा भारत पहली नजर में अमिताभ को दिल दे बैठी थीं जया, बेहद प्यारी है ये लव स्टोरी भोपाल में जन्मी और पढ़ी-लिखी है ये लेडी IAS, आज पूरे देश में हाे रही इनकी चर्चा ‘लालबत्ती नहीं मिलेगी तब तक नहीं…’ भावुक कर देगी मजदूर से DSP बनने की ये कहानी ओरछा में कैसे पहुंचे थे भगवान राम? 500 वर्ष पुराना है इतिहास MP की वो एक्ट्रेस, जिसे गूगल पर सबसे ज़्यादा किया गया सर्च? कौन हैं निशा बांगरे? जिन्होंने शिवराज सरकार को दे डाली चेतावनी MP के इस टाइगर रिजर्व में हाथियों की क्यों हो रही आवभगत, जानें MP का वो मंदिर जिसके सामने ट्रेन की स्पीड हो जाती स्लो! यहां भविष्य का होता है आभास एशिया कप में ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ मिलने के बाद बागेश्वर धाम पहुंचा ये क्रिकेटर ओंकारेश्वर में आदि शंकराचार्य की सबसे ऊंची प्रतिमा तैयार, जानें नाम और ऊंचाई MP के इस मंदिर से है पुरानी संसद का खास कनेक्शन, जानें क्यों हो रही चर्चा? एक स्वप्न से जुड़ा है इस गणपति मंदिर के निर्माण का इतिहास, जानें रोचक किस्सा मध्य प्रदेश में यहां पर है हत्यारी खोह, जानें इसके पीछे की दिलचस्प कहानी ओंकारेश्वर में बाढ़ से मची तबाही क्या प्रशासन की लापरवाही का नतीजा? जानें