MP Weather: बारिश का सिलसिला दिसंबर में भी जारी! IMD ने इन जिलों के लिए जारी किया येलो अलर्ट!
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बेमौसम बादल बरसने का सिलसिला लगातार जारी है. नवंबर के आखिर में शुरू हुई बारिश दिसंबर में भी जारी है.

Madhya Pradesh Weather Update: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बेमौसम बादल बरसने का सिलसिला लगातार जारी है. नवंबर के आखिर में शुरू हुई बारिश दिसंबर में भी जारी है. शुक्रवार को राजधानी भोपाल (Bhopal) समेत कई जिलों में बारिश दर्ज की गई. इसकी वजह से तापमान में भी गिरावट आई है, जिसके कारण ठंड बढ़ी है. मौसम विभाग ने शनिवार को भी कई जगहों पर बारिश का अलर्ट जारी किया है.
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक भोपाल, दक्षिण सीहोर, रायसेन, बैतूल, हरदा, खंडवा, खरगोन, मंदसौर, आगर, रतलाम, छिंदवाड़ा, दमोह, कटनी जिलों में बिजली चमकने के साथ हल्की गरज के साथ बारिश जारी रहने की संभावना है. नरसिंहपुर, नर्मदापुरम में जबलपुर, पन्ना, सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, अनूपपुर, उमरिया और डिंडोरी में भी बारिश की संभावना है और येलो अलर्ट जारी किया गया है.
शुक्रवार को यहां हुई बारिश
शुक्रवार को नरसिंहपुर और पचमढ़ी में जोरदार बारिश दर्ज की गई. खंडवा, सीधी, बैतूल, दमोह, जबलपुर, गुना, नर्मदापुरम, टीकमगढ़, सतना, नौगांव, खजुराहो, उमरिया, रीवा, शिवपुरी, रतलाम, भोपाल, सागर, रायसेन, ग्वालियर, इंदौर, मंडला, दतिया जिलों में बारिश दर्ज की गई है.
यह भी पढ़ें...
बारिश और कोहरे ने किया परेशान
रायसेन जिले में पिछले पांच दिनों से मौसम सर्द बना हुआ है और तेज ठंड के साथ घने कोहरे ने पूरे ज़िले को अपनी आग़ोश में ले रखा है. घना कोहरा छाने के कारण वाहन चालकों को अपने वाहनों की हेडलाइट जलाकर चलना पड़ रहा है. रायसेन कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे ने ठंड बढ़ने से जिले में स्कूलों का समय बदल दिया है बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए पहली पाली में लगने वाले सभी शासकीय अशासकीय, सीबीएसई और अनुदान प्राप्त स्कूलों का समय बदलने के आदेश जारी किए हैं. अब सभी स्कूल गुरुवार सुबह 9 बजे से संचालित होंगे इसमें नर्सरी से लेकर 12वीं तक की कक्षाएं शामिल रहेंगी.
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में मौसम काट रहा बवाल, फिलहाल बारिश और कोहरे से नहीं मिलेगी राहत, जानें ताजा हाल