MP News: माैसम की बेरुखी ने किसानों को डराया, फसलों पर मंडराया संकट, जानें कब होगी बारिश

MP Weather Update:  मध्यप्रदेश में बारिश पर मानों जैसे ब्रेक लग गया हो, पूरे अगस्त महीने में सबसे कम बारिश दर्ज की गई है. कम बारिश के कारण किसानों को फसलों के खराब होने का डर सताने लगा है. यही कारण है कि प्रदेश भर में किसान अब टोने-टोटके तक सहारा लेने लगे हैं. इस […]

mp weather news mp weather update mp weather mp weather today weather update madhya pradesh weather report weather today weather alert for madhya pradesh weather update today madhya pradesh weather mp weather forecast
mp weather news mp weather update mp weather mp weather today weather update madhya pradesh weather report weather today weather alert for madhya pradesh weather update today madhya pradesh weather mp weather forecast
social share
google news

MP Weather Update:  मध्यप्रदेश में बारिश पर मानों जैसे ब्रेक लग गया हो, पूरे अगस्त महीने में सबसे कम बारिश दर्ज की गई है. कम बारिश के कारण किसानों को फसलों के खराब होने का डर सताने लगा है. यही कारण है कि प्रदेश भर में किसान अब टोने-टोटके तक सहारा लेने लगे हैं. इस बीच मौसम विभाग ने एक बड़ा अपडेट जारी किया है. जिसके अनुसार अच्छी बारिश के लिए किसानों को अभी एक सप्ताह का इंतेजार और करना पड़ेगा. माैसम विभाग के अनुसार 7 सितंबर से पूरे मध्य प्रदेश में बारिश का सिलसिला एक बार फिर से शुरू होने की पूरी संभावना है. वहीं इसके अलावा अगले 24 में हल्की बारिश का अनुमान जताया है.

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 24 घंटे में मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई है. इनमें देवास, सीहोर, धार, इंदौर, नर्मदा पुरम, जबलपुर शहडोल, बैतूल, डिंडोरी, मंडला, छिंदवाड़ा सहित कुछ जिले शामिल हैं. मौसम विभाग के मुताबिक इन जिलों में भी कहीं, कहीं पर गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.  

सोयाबीन की फसल खराब हाेने का डर

मध्यप्रदेश में बारिश पर लगे ब्रेक के कारण सोयाबीन की पर संकट आ गया है. पर्याप्त पानी न मिल पाने के कारण किसानों फसलों की चिंता सताने लगी है. इसके साथ ही कई जिलों में केवल सामान्य बारिश दर्ज की गई है जिसके कारण सूखे का डर भी सता रहा है. प्रदेश भर में विदिश,  रतलाम, इंदौर, उज्जैन, नर्मदरपुरम, खंडवा, धार, सीहोर, मंदसौर, बैतूल, खरगोन और हरदा जिले में सोयाबीन की फसल बहुतायत में की जाती है. यही कारण है कि यहां के किसान बारिश के टोने- टोटके तक का सहारा लेने को मजबूर हैं.

यह भी पढ़ें...

बारिश के लिए टोटका

प्रदेश भर में मानसून (Mansoon) पर ब्रेक लगा हुआ है. जिसके चलते लोगों को गर्मी और उमस से भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अब इसी के चलते अच्छी बारिश नहीं होने से परेशान ग्रामीणों ने अब एक बार फिर टोटकों का सहारा लेना शुरू कर दिया है. महू के ग्राम जामली में बुधवार को बारिश के लिए ग्रामीणों ने गांव के पटेल को गधे पर बैठाकर घुमाया. गांव के श्मशान घाट की सात बार परिक्रमा कर नाराज भगवान भगवान इंद्रदेव को प्रसन्न करने की कामना की है.

पूरी खबर यहां पढ़ें: बारिश के लिए टोटका: गधे को माला पहनाई, हाथ जोड़े; फिर पटेल काे बैठाकर श्मशान घाट तक घुमाया

    follow on google news