MP Weather Update: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में फिर से एक्टिव हुआ मानसून (Monsoon) जोरदार बारिश करा रहा है. प्रदेश में कई जगहों पर मूसलाधार बारिश तो कुछ जगहों पर हल्की बारिश का दौर जारी है. शुक्रवार को भोपाल, मुरैना और इंदौर समेत कई जगहों पर जोरदार बारिश हुई. मौसम विभाग (IMD) ने शनिवार को इंदौर, उज्जैन समेत कई संभागाों के जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
शुक्रवार को प्रदेश में कई जगहों पर बारिश दर्ज की गई. नया वेदर सिस्टम एक्टिव होने से मध्य प्रदेश में अगले 10-12 दिन तक बारिश का दौर जारी रहने का अनुमान है. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो छत्तीसगढ़ के आसपास साइकोनिक सर्कुलेशन सिस्टम बनने से मध्य प्रदेश के मौसम में बदलाव दिखाई दे रहा है.
इन जगहों पर बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग (IMD) ने सीहोर, देवास, इंदौर, बुरहानपुर, रायसेन, विदिशा, उज्जैन, बड़वानी, धार, हरदा, अलीराजपुर, खरगोन महेश्वर और खंडवा में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है और बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है. भोपाल, झाबुआ, शाजापुर, जबलपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, सागर, कटनी, सीधी, रीवा और सिवनी और अशोकनगर, शिवपुरी, आगर, राजगढ़, मंदसौर, रतलाम, दमोह में मध्य बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, मंडला, सतना, मैहर, उमरिया, शहडोल, डिंडोरी और बालाघाट जिलों में भी बारिश की संभावना है.
बिजली गिरने से तीन की मौत
मध्यप्रदेश के शहडोल के बकहो कस्बे में आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गयी, वहीं दो गंभीर रूप से घायल हो गए. बकहो में शुक्रवार को साप्ताहिक हाट बाजार लगता है, हाट बाज़ार में तेज़ बारिश के साथ ही आकाशीय बिजली गिरी. बिजली गिरने से दो कपड़ा व्यापारी दुकानदार व एक बाजार करने आए ग्रामीण के मौत को मौके पर ही मौत हो गयी. हाट में आकाशीय बिजली गिरने से अफरा-तफरी मच गई, मौके पर अमलाई पुलिस ने पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
ये भी पढ़ें: Indore News: मध्यप्रदेश के इंदौर में 24 घंटे में हुई सबसे ज्यादा बारिश, उफनते नाले में युवक बहा