Diamond Auction In Panna: पन्ना जिले में चल रही उथली हीरा खदानों के हीरों की नीलामी के तीसरे दिन दोनों दिनों का रिकॉर्ड टूट गया. हीरा नीलामी के आखिरी दिन 28 ट्रे 46 थान हीरे नीलाम हुए, जिनकी कीमत 90 लाख 40 हजार 891 रुपये है. हैरानी की बात ये है कि आखिरी दिन भी 14 कैरेट का हीरा नहीं बिक सका. इस नीलामी में 3 दिनों के भीतर कुल 1 करोड़ 36 लाख 83 हजार 574 रुपये के हीरे बिक चुके हैं. इस नीलामी में गुजरात, राजिस्थान, महाराष्ट्र, सूरत के साथ-साथ स्थानीय व्यापारियों ने भाग लिया.
पन्ना में उथली खदानों से प्राप्त हीरों की 3 दिवसीय नीलामी का समापन हो गया. 20 फरवरी से शुरू हुई हीरों की नीलामी के तीसरे और आखिरी दिन बेहतर बिक्री हुई. इस दिन 28 ट्रे 46 थान हीरे नीलाम हुए. इनका वजन 85.12 कैरेट था. आखिरी दिन नीलाम हुए हीरों की कीमत 90 लाख 40 हजार 891 रुपये थी.
ये भी पढ़ें: आदिवासी वोटरों में ‘महुआप्राश’ से छवि चमकाने की कोशिश में है बीजेपी? CM से कराया है लांच
आखिरी दिन भी नहीं बिक सके ये हीरे
हीरा नीलामी का मुख्य आकर्षण रहे 14.21 कैरेट और 11.64 कैरेट के हीरे जो एक बार फिर अच्छी बोली नहीं मिल पाने की वजह से नहीं बिक सके. हीरों की नीलामी में अच्छी बोली नहीं मिल पाने की वजह हीरा मार्केट में मंदी भी बताई जा रही है. हालांकि 9.46 कैरेट और 6 कैरेट 19 सेंट के हीरे नीलाम हो गये. ये हीरे पिछले 2 दिनों से अच्छी बोली के इंतजार में थे. 14 कैरेट और 11 कैरेट के हीरे की अच्छी बोली नहीं लग सकी. अब इन्हें अगली नीलामी में फिर से रखा जाएगा. ये हीरे इससे पहले भी नीलामी में रखे जा चुके हैं.
नीलाम हुए 134 कैरेट 55 सेंट वजन के हीरे
नीलामी के पहले दिन 6 ट्रै 13 थान में 26 कैरेट 28 सेंट वजन के हीरे 24 लाख 17 हजार 723 रुपये में नीलाम हुए थे, तो वहीं दूसरे दिन 7 ट्रै 24 थान में 23 कैरेट 15 सेंट वजन के हीरे 22 लाख 24 हजार 960 रुपये में नीलाम हुए. तीसरे दिन 90 लाख 40 हजार 891 रुपये के हीरे नीलाम हुए. आखिरी दिन के हीरों की नीलामी दोनों दिनों के कुल योग से भी ज्यादा है. इस तरह तीन दिन चली नीलामी में कुल 41 ट्रै 83 थान 134 कैरेट 55 सेंट वजन के हीरे, 1 करोड़ 36 लाख 83 हजार 574 रुपये में नीलाम हुए.