MP TAK INTERVIEW: पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक बार फिर से हिंदू राष्ट्र को लेकर चर्चा में हैं. पं.धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री साफ कहते हैं कि ‘यदि हिंदुस्तान को हिंदू राष्ट्र नहीं बोलेंगे तो क्या बांग्लादेश बोलेंगे’. पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का साफ कहना है कि वे हिंदू राष्ट्र के अभियान को लगातार चलाएंगे. उनका किसी भी राजनीतिक दल से कोई सरोकार नहीं है. लेकिन बागेश्वर धाम में हर राजनीतिक विचारधारा के लोग आते हैं. कोई भी राजनीतिक दल उनसे किसी तरह की अपेक्षा ना रखे. बागेश्वर धाम का आर्शीवाद लेने यहां हर कोई आ सकता है. MP Tak से चर्चा में किस मुद्दे पर क्या बोले पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री? विस्तार से पढ़िए.
पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री साफ कहते हैं कि हिंदू राष्ट्र को लेकर उनका अभियान लगातार जारी रहेगा. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कहते हैं कि यदि ‘हिंदुस्तान अगर हिंदू राष्ट्र नहीं कहलाएगा तो क्या बांग्लादेश कहलाएगा’. मुगल नामों से यदि कोई ट्रेन चल रही है तो राम के नाम से भी ट्रेन चलनी चाहिए.
यह राम का देश है, मुगलों का नहीं. वीर शिवाजी की फोटो के साथ छेड़खानी करने वालों को कठोर दंड मिलने की बात पं. धीरेद्र कृष्ण शास्त्री ने कही. पं. धीरेंद्र शास्त्री का कहना है कि शिवाजी जैसे महापुरुष की प्रतिमा का अपमान नहीं होना चाहिए. इसे सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी पुलिस के साथ ही समाज के हर वर्ग की है.
बागेश्वर धाम पहुंचे सांसद मनोज तिवारी, ‘हिंदू राष्ट्र’ बनने के विचार पर कह दी ये बड़ी बात!
कई लोगों की करा रहे घर वापिसी
पं. धीरेंद्र शास्त्री के अनुसार कई लोग हमारी प्राचीन सनातन संस्कृति को टारगेट करते हैं. अवहेलना करते हैं, त्रिदेवों की अवहेलना करते हैं. भगवान को ना मानने का वचन करवाते हैं. ऐसे कुछ लोग हैं विदेशी हैं. धाम पर अब तक 7 से 8 ईसाई धर्म अपना चुके लोग आए थे, जिनकी घर वापिसी कराई और उनको पुन हिंदू बनाया है.
राम के नाम से भी चले ट्रेन
पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हम चाहते हैं कि भारत में कोई ट्रेन भगवान राम के नाम से भी चले. यहां मुगलों के नाम से भी ट्रेनें चल रही हैं तो फिर भगवान राम के नाम से क्यों नहीं चल सकती है. यह राम का देश है तो राम के नाम पर ट्रेन तो चल ही सकती है.
अमीरों से अस्पताल बनाने की अपील
पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपील की है कि जो लोग देश में धनवान हैं और उनमें क्षमता है तो वे गरीबों के लिए अस्पताल बनवाने में मदद करें. अमीर वही है, जो दूसरों के काम आ सके. नर सेवा ही नारायण सेवा है. जब छोटे से गांव गढ़ा में अस्पताल बन सकता है तो वह जहां चाहे वहां बना सकते.
हिन्दू राष्ट्र इसलिए हो ताकि वैमनस्यता ना रहे!
पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का कहना है कि हिंदू राष्ट्र हम इसलिए बनाना चाहते हैं ताकि किसी भी तरह की वैमनस्यता ना रहे. भारत में रहने वाला हर व्यक्ति हिंदू ही है. फिर वह किसी भी धर्म, संप्रदाय से ताल्लुक रखता हो. हिंदू एक जीवन पद्धति है. ऐसे में भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने में किसी को दिक्कत नहीं होना चाहिए.
1 Comment
Comments are closed.