सरकार बदलते ही राजस्थान-मध्य प्रदेश में बनी पानी के बंटवारे पर सहमति, MOU साइन; ऐसे मिलेगा फायदा
सीएम यादव ने राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री शर्मा से दोनों राज्यों के हित में तीन नदियों के जल बंटवारे से संबंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा की. ERCP पर MOU साइन हो चुका है.

MP News: मध्य प्रदेश और राजस्थान (Rajasthan) के सालों पुराने जलविवाद (Water despute) का निपटारा होने जा रहा है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Mohan Yadav) और राजस्थान के सीएम भजन लाल (Bhajanlal Sharma) शर्मा ने इस मुद्दे को लेकर चर्चा की. केंद्र सरकार की ओर से भी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP) को हरी झंडी मिल गई है. ये फैसला राजस्थान के 13 जिलों में जल संकट दूर करने के लिए लाइफ लाइन बनने जा रहा है.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जयपुर प्रवास के दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के साथ इस मुद्दे पर बैठक आयोजित की. सीएम यादव ने राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री शर्मा से दोनों राज्यों के हित में तीन नदियों के जल बंटवारे से संबंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा की. जिसके बाद दिल्ली में MOU साइन किया गया.
लाखों किसानों का जीवन बदलेगा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि राजस्थान और मध्यप्रदेश के लोगों को पार्वती, कालीसिंध और चंबल नदियों के पानी का भरपूर लाभ मिलेगा. इन नदियों के जल के बंटवारे से दोनों राज्यों के लाखों किसानों का जीवन बदलेगा. विकास की नई संभावनाएं खुलेंगी. पर्यटन से लेकर औद्योगिक विस्तार में तेजी आएगी. यह निर्णय विकास के अनेक द्वार खोलेगा. नदियों की जल राशि के उपयोग से जुड़े वर्षों पुराने मुद्दों का समाधान होगा. राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा ने इस फैसले को ऐतिहासिक बताया है.
क्या है ERCP?
राजस्थान नहर परियोजना (ERCP) का उद्देश्य दक्षिणी राजस्थान में बहने वाली चंबल नदी और उसकी सहायक नदियों कुन्नू, पार्वती, कालीसिंध में मानसून के दौरान उपलब्ध अतिरिक्त जल का उपयोग राजस्थान के उन दक्षिण-पूर्वी ज़िलों में करना है, जहां पानी का अभाव है. योजना के पूरा होने से पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों- जयपुर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, अजमेर, करौली, दौसा, टोंक, सवाईमाधोपुर, कोटा, बूंदी, झालावाड़ और बारां को सीधा फायदा मिलेगा.
यह भी पढ़ें...
ERCP की वर्षो पुरानी समस्या से मिला निजात!
मोदी सरकार ने वीर भूमि को दी ऐतिहासिक सौगात….आज नई दिल्ली में मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री @DrMohanYadav51 जी व माननीय केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री @gssjodhpur जी की गरिमामय उपस्थिति में संशोधित पार्वती-कालीसिंध – चम्बल लिंक… pic.twitter.com/3jYuFQIiG5
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) January 28, 2024
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा में कहा कि दोनों राज्यों की नवगठित सरकारें विकास के कामों में लगातार आगे बढ़ रही हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लगातार आगे बढ़ रहे हैं. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में 21वीं सदी में आजादी का अमृत महोत्सव काल चल रहा है.
ये भी पढ़ें: Breaking: मोहन सरकार की बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, ‘औकात वाले कलेक्टर’ को मिला विभाग